सिन्धु सेना ने भारत रत्न को दी भावभीनी श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि
रिपोर्ट- लोकेन्द्र फतनानी
नीमच। सिंधु सेना के तत्वावधान में सकल समाज जनों एवं संगठनों द्वारा विगत रविवार शाम 7:00 बजे स्थानीय सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद श्री हेमू कॉलानी चौराहे पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर कविराज, कुशल राजनीतिज्ञ, भारत रत्न माननीय स्वर्गीय पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को पुष्पांजलि अर्पित उपरांत मोमबत्ती प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर के प्रबुद्ध जनों ने अपने- अपने विचार एवं श्री अटलजी के साथ बिताये गए पलों व अनुभवों को सांझा किये।
इस अवसर पर गोपाल भाई सिंधी, सत्यनारायण "सत्तू"गोयल, झुमनदास सचदेवा, संजय सचदेवा, अशोक मालानी, प्रकाश मोटवानी, गजेन्द्र(गज्जू) चावलां, शीतल मन्थरानी, भगवान भाग्यवानी, चन्द्रप्रकाश "मोमु" लालवानी, राजू रामनानी, विजय मोटवानी, मोहनलाल शर्मा, कालू उदासी, सोनी, श्रीमती अरुणा तलरेजा, श्रीमती गौदावरी लालवानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का सफल संचालन सिंधु सेना के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र "गज्जू" चावलां ने किया।उक्त जानकारी सिंधु सेना के जिला प्रवक्ता लोकेन्द्र फतनानी ने दी।