भारत रत्न अटलजी की अस्थियां शिप्रा में होगी प्रवाहित

Ujjain 21-08-2018 Regional

23 अगस्त को भोपाल से इंदौर आकर होगी उज्जैन रवाना......

रिपोर्ट- ब्यूरो डेस्क
 
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां उज्जैन की पावन और मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में प्रवाहित होगी। 23 अगस्त को उज्जैन में शाम 4 बजे  विधिवत श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात रामघाट पर मोक्षदायिनी शिप्रा में अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा।

23 अगस्त को सुबह 8 बजे अस्थि कलश रथ भाजपा कार्यालय, भोपाल से रवाना होगा, सीहोर, आष्ठा, सोनकच्छ, देवास होते हुए रथ इंदौर पहुँचेगा। , जहाँ से  रथ गुजरेगा वहाँ भाजपा कार्यकर्ता व अटलजी के प्रशंसक अस्थिकलश का दर्शन और पुष्प भेंट कर श्रद्धासुमन अर्पित करेगे। 
इंदौर से रथ उज्जैन पहुँचेगा, जहाँ रामघाट पर शिप्रा नदी में शाम 4 बजे साधु-संतो की उपस्थिति में विधिवत रूप से अस्थियों का विसर्जन करेंगे।