फसल बीमा नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
Pipliya Mndi 21-08-2018 Regional
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। फसल बीमा नही मिलने से नाराज गांव थड़ोद के किसानों ने चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण कुबेरसिंह, नागौरसिंह, रघुवीरसिंह, मंगलसिंह, भंवरसिंह, श्रीपालसिंह, गोपालसिंह, भोपालसिंह, दरबारसिंह, विक्रमसिंह, तखतसिंह, पर्वतसिंह, अनिलसिंह, धर्मपालसिंह, धर्मेन्द्रसिंह, राजेन्द्रसिंह, जगदीशदास, श्यामसिंह, लखनसिंह आदि ने बताया किसानों को फसल बीमा नही मिला, इस कारण चुनाव का बहिष्कार होगा। विधानसभा चुनाव में ग्रामीण मतदान नही करेंगे।