निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न

Pipliya Mndi 21-08-2018 Regional

रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। श्री सनातन धर्म सेवा समिति, पेंशनर संघ, पोरवाल समाज के तत्वावधान में लाभमुनि जनसेवा नेत्रालय ने मंगलवार को यहां पोरवाल धर्मशाला में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया। डॉ. नरेन्द्र ग्वाला, सुनील कनेसरिया ने सहयोगियों के साथ 206 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। इसमें चयनित 68 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन लाभमुनि नेत्रालय मंदसौर की ओर से निःशुल्क होगा। अतिथि के रुप में मानसिंह माछोपुरिया, कचरमल राठौर,रुपचंद होतवानी, कैलाशचन्द्र गुप्ता, राधेश्याम उदिया, गोविंद पोरवाल, देवीलाल सेठिया, मदनलाल शर्मा, नवलसिंह चुण्डावत, बद्रीलाल पोरवाल, गोपाल मेघवाल राजमल गुप्ता, शांतिलाल गुप्ता, कमलेश सेठिया आदि उपस्थित थे।