सात दिवसीय सद्भभावना शिविर का समापन

Bhilwara 27-04-2018 Regional

आज के युग में भाई चारा बना रहे व जातिवाद समाप्त हो। प्रतिदिन एक घण्टा देश के लिए  होना  चाहिए.....

रिपोर्ट-धर्मेंद्र कोठारी

भीलवाड़ा। संजीवनी विकास समिति द्वारा सात दिवसीय गांधीवादी  सद्भभावना  शिविर का समापन ग्राम भारती में डाॅ. एस.एन. सुब्बाराव साहब के नेतृत्व में तथा संगम इण्डिया के अध्यक्ष रामपाल सोनी के सानिध्य में शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वमंत्री रतनलाल तांबी ने की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जीतो इन्टरनेशनल के महावीर चोधरी, अर्जुन अवार्ड विजेता सुरेन्द्र कटारिया तथा पूर्व विधायक भंवर लाल जोशी व अब्दुल सलाम मंसूरी थे।  
शिविर के अंतिम दिन प्रातः 6.15 बजे झण्डारोहण मुख्य अतिथि आरसीएम के अध्यक्ष त्रिलोक चंद छाबडा के हाथों हुआ। कार्यक्रम में सेवासदन परिवार के सदस्यों ने डाॅ. सुब्बाराव व अक्षय त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त् किया। शिविर में 17 राज्यों से आये सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह डाॅ. सुब्बाराव तथा अतिथियों के हाथों प्रदान किये गये।
डाॅ. सुब्बाराव ने कहा कि आज के युग में भाई चारा बना रहे व जातिवाद समाप्त हो। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक घण्टा देश के लिए  होना  चाहिए।  पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य करना होगा।  रामपाल सोनी व महावीर चोधरी ने संजीवनी विकास समिति के कार्यो की सराहना करते हुए शिविर को ऐतिहासिक बताया तथा बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन अक्षय त्रिपाठी ने किया। उन्होंने आभार भी व्यक्त किया।
शिविर आयोजन में मोहम्मद रफीक शेख, राजेन्द्र शर्मा, शिव कुमार त्रिपाठी, सुरेश बम्ब, अकरम अली, विनोद त्रिपाठी, हरिश जोशी, लोकेश आचार्य, कुलदीप व्यास, धर्मेश, दिनेश पंवार, चांद सोमानी, पुष्पा मून्दडा, प्रेमशंकर शर्मा स्काउट, तुलसीदास नथरानी, शंकर लाल सोमानी का सहयोग प्राप्त हुआ।  शिविर में गणमान्यजनों ने भी भाग लिया।