आज का राशिफलः26 अगस्त 2018,रविवार- जानिये आपकी राशि में क्या है आज खास
आज का राशिफलः26 अगस्त 2018,रविवार- चंद्रमा का कुंभ राशि में आगमन, रक्षाबंधन पर सामान्य रहेगा सभी राशि वालों का दिन......
आज श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा जो कि शाम 05 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। इसके साथ ही आज रविवार के दिन सर्वार्थसिद्ध योग लग रहे है। जिससे हर राशि के जातकों के सभी काम बनेंगे। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05:40 से 09:49 तक रहेगा। जिससे हर काम में आपको सफलता मिलेगा। बिगड़ने वाले काम बनेगा। अगर कोई काम बहुत दिनों से पड़ा हुआ है तो वह आज होगा। आज बिजनेस, नौकरी आदि में भी लाभ मिलेगा।
रिपोर्ट- ज्योतिष डेस्क
मेष- आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । आज आपके ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं। दोस्तों के साथ कहीं घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं । आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं । आज बिजनेस में बढ़ोतरी के लिये नए मौके मिल सकते हैं। आज कुछ मामलों में किसी अनुभवी से सलाह-मशविरा लेकर ही फैसला लें, अच्छा रहेगा । हनुमान मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, आपका दिन ख़ुशी भरा बीतेगा।
वृष- आज आपका दिन खास रहने वाला है । आपके रुके हुए काम आसानी से पूरे हो जायेंगे । इस राशि के जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उन्हें आज किसी बड़ी पार्टी में मनचाहा पद मिल सकता है । दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए कहीं घूमने जा सकते हैं। स्वास्थ्य आज बेहतर रहेगा । ब्राह्मण को भोजन करायें, घर में सुख-सौभाग्य बना रहेगा ।
मिथुन- आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आपका व्यक्तित्व देखकर लोग आपसे काफी प्रभावित हो सकते हैं । इस राशि के छात्रों को आज उनकी मेहनत का फल मिल सकता है । आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है । बिजनेस से जुड़ी नई योजना बना सकते हैं । रुका हुआ काम आज फिर से शुरू कर सकते हैं । आज घर से बाहर निकलते समय शहद खाकर निकलें, आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा ।
कर्क- आज आपका दिन थोड़ा तनाव भरा रहेगा । छोटी-मोटी बातों पर आज अपना समय व्यर्थ ना करें इस राशि के छात्रों को आज अपने टीचर्स से मदद मिलेगी, कोई प्रोजेक्ट पूरा होगा । कारोबारियों को मिलने वाला आर्थिक लाभ आज रुक सकता है । आज कुछ मामलों में आप अपनी बातों पर कॉन्फिडेंट नहीं रहेंगे । कुत्ते को रोटी खिलाएं, आपका तनाव कम होगा ।
सिंह- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । अपने परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने के लिये दिन अच्छा है। पैसों को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी। आपका मन काम में कम लगेगा। आज जीवनसाथी के साथ शॉपिंग के लिये जा सकते हैं। सेहत को लेकर थोड़ी कमजोरी महसूस हो सकती है । घर से निकलने से पहले थोड़ा-सा दही खाकर निकलें, आपका दिन अच्छा गुजरेगा ।
कन्या- आज आपको तक़दीर का पूरा साथ मिलेगा । आज कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं । अगर आप अपनी सोच को सकारात्मक रखेंगे, तो जल्द ही इसका बेहतर परिणाम हासिल होगा । आज अपनी इच्छाओं को पूरा करने का मौका मिलेगा । आपके मन में किसी बात को लेकर उत्सुकता बनी रहेगी । शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे ।
तुला- आज आपका दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा । कारोबार में आ रही परेशानियों के समाधान के लिये आज किसी खास व्यक्ति से सहयोग प्राप्त हो सकता है । आज आपको एक्टिव रहने की जरूरत है । जरुरी काम पहले पूरा कर लें, वरना समय धीरे-धीरे निकलता जायेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा । विवाहितों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा । सुबह उठकर धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, आपका दिन ठीक रहेगा ।
वृश्चिक- आज का दिन खुशियां लेकर आया है । मन की योजना पर काम करने के लिए आज का दिन बेहतर है । आज दोस्तों का सहयोग प्राप्त हो सकता है । आपको कुछ रोचक जानकारी मिल सकती है । ऑफिस में आज उत्साहजनक स्थिति बन सकती है । कामकाज में मन लगेगा । आसपास किसी स्थान की यात्रा के योग बन रहे हैं । किसी अनाथ आश्रम में दाल और चावल दान करें, आपका मन प्रसन्न रहेगा ।
धनु- आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । आज आप जितनी मेहनत करेंगे, उसका दोगुना फल आपको मिल सकता है । आज कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष काम करेंगे, जिससे आपको काफी धन लाभ होगा । इस राशि के छात्रों की बंद किस्मत का ताला आज खुल जाएगा । करियर में अच्छे बदलाव का अवसर प्राप्त होगा । आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा ।
मकर- आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा । इस राशि के छात्र आज खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जिससे आप तन्दुरुस्त बने रहेंगे । जीवनसाथी की छोटी-मोटी गलतियों को इग्नोर करें । वरना तनाव की स्थिति बन सकती है । आज कॉन्फिडेंस अधिक रहेगा, लेकिन इसका गलत फायदा न उठाएं । आज किसी से बहस करने से बचें । गायत्री मंत्र का जाप करें, मन प्रसन्न रहेगा ।
कुंभ- आज एक के बाद एक अच्छी ख़बरें मिलेगी । आज अचानक कुछ नए स्रोतों से धन प्राप्त होने का योग बन रहा है । आज चारों तरफ खुशी का माहौल बना रहेगा । इस राशि के छात्रों को आज तरक्की के लिये कई नये ऑप्शन मिलेंगे । आज मन की दुविधा का हल खोज सकेंगे, जिससे घर और ऑफिस में शांति महसूस करेंगे । गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं, समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा ।
मीन- आज परिवार और मित्रों को समय देने से खुशी में वृद्धि होगी । आज जीवनसाथी के सहयोग से जरुरी काम बन सकते हैं । आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा ।आज किसी मांगलिक कार्य के लिये यात्रा पर जा सकते हैं । ऑफिस में आज किसी सहकर्मी से आपकी दोस्ती हो सकती है । शिवलिंग पर दूध अर्पित करें, आपकी मनोकामना पूरी होगी ।