ज्ञानोदय में विद्यार्थियों ने जाना कैसे दे अपना वोट, स्‍कूलों और कालेजो में ई.वी.एम. एंव वीवीपीएटी का प्रदर्शन

Neemuch 25-08-2018 Regional

रिपोर्ट- PRO डेस्क

नीमच। जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्‍न स्‍कूलो और कालेजो में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है एवं मतदाताओ और छात्र, छात्राओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी के उपयोग की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में ज्ञानोदय विद्यालय नीमच में शनिवार को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया गया और छात्र, छात्राओं को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे । बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसे बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। यह भी बताया कि बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

            इस अवसर पर मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, व्हीव्हीपीएटी मशीन से जिस प्रत्याशी को मत डाला है स्पष्ट रूप से दिखाया गया, इससे अब मतदाता इस बात के लिए निश्चित होगा कि मैने जिसके पक्ष में मत दिया है मतदान वही हुआ है। व्हीव्हीपीएटी मशीन के प्रति मतदाताओं का जहां एक ओर शंकाओ का समाधान हो रहा है, वही दूसरी ओर मतदान के प्रति जागरूकता बढ रही है।

     इस मौके पर कलेक्‍टर श्री राकेश श्रीवास्‍तव, उपजिला निवार्चन अधिकारी श्री विनय कुमार धोका, स्‍वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, डॉ.राजेश पाटीदार अन्‍य अधिकारी, ज्ञानोदय स्‍टाफ एवं बडी संख्‍या में छात्र, छात्राएं उपस्थित थी।