डाॅ. नवीन सक्सेना बने सहायक प्राध्यापक

Neemuch 25-08-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के राजनीति विज्ञान के अतिथि विद्वान डाॅ. नवीन सक्सेना मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में राजनीति विज्ञान की प्रावीण्य सूची में चैथा स्थान प्राप्त कर सहायक प्राध्यापक बने। डाॅ. सक्सेना राजनीति विज्ञान में मौर्यकाल एवं गुप्तकाल में राजनय विषय पर देवी अहिल्या  विश्वविद्यालय इंदौर से पीएचडी उपाधि प्राप्त कर नेट स्लेट की परीक्षा भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर चुके हैं। वे रामपुरा जावरा के महाविद्यालय में लंबे समय तक अपनी सेवाएँ अतिथि विद्वान के रुप में दे चुके हैं। डाॅ. सक्सेना की इस सफलता पर उनके मित्रों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ दीं।