आज से नई व्‍यवस्‍था अब बिजली की शिकायतों के लिये लोग वाट्सएप का सहारा ले सकेंगे

Neemuch 25-08-2018 Regional

रिपोर्ट- PRO डेस्क

नीमच। अब लोग बिजली सम्‍बंधी शिकायतों के निराकरण के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकेगे। तार टूट गए हो या खम्‍भा गिर गया हो, बिजली कंपनी की ओर से शनिवार 25 अगस्‍त 2018 से जिले में यह व्‍यवस्‍था लागू की है। बिजली कंपनी के सहायक यंत्री श्री शशांक कक्‍कड़ को शिकायते सुनने व उनका निराकरण करवाने के लिए अधिकृत किया है। लोग उनके कार्यालय नम्‍बर 07423-220416, मोबाईल नम्‍बर 8989990137 पर फोन लगा सकते है एवं वाट्सएप भी कर सकते है। शिकायत मिलने के बाद रिस्‍पांस टाईम में बिजली कंप‍नी के सीई कैलाश शिवा ने बताया लोग सीधे मोबाईल लगाकर या वाट्सएप कर शिकायत कर सकेंगे। संभाग के सात जिलो में यह व्‍यवस्‍था लागू की है।