नीमच एमिनेंट में बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
Neemuch 25-08-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। शिक्षक कॉलोनी में स्तिथ शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था नीमच एमिनेंट स्कूल में शुक्रवार को भाई ओर बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन बड़े धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने मनाया। इस दौरान कक्षा 03 से कक्षा 08 तक के बच्चों ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में भाग भी लिया। जँहा कई बच्चों ने कई प्रकार की आकर्षित राखियां भी तैयार की जिसमे सीनियर वर्ग में प्रथम कक्षा 08वी की सुहानी जायसवाल, द्वितीय स्थान पर कक्षा 08 वी कामना बैरागी रही वही जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कक्षा 05 वी की गुंजन जोशी व आयशा कुरैशी व द्वितीय स्थान पर कक्षा 04 की खुशी सज्जन रही।जँहा संस्था की और से प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वालों को पुरुस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया।इस दौरान संस्था की प्राचार्य श्रीमती निशा जाधव ने रक्षाबंधन पर्व की बच्चो को बधाई दी, एवं महत्व बताते हुए कहा कि आज के समय मे बहनो की रक्षा का महत्व हम सब को सही मायने में समझना होगा और इनकी सुरक्षा के लिए सतर्क रहना होगा। इस अवसर पर शिक्षिका सपना धाकड़, पूजा शर्मा, वर्तिका जैन सहित समस्त स्टाफ उपस्तिथ था।