मंगलवार को बंद रहेंगे प्रदेश सहित नीमच जिले के अशासकीय स्कूल

Neemuch 26-08-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। अशासकीय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष सुशील जाधव एवं सचिव देशना जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन व प्रशासन लगातार कई प्रकार से प्रताड़ित करने वाले आनन-फानन में तुगलकी आदेश बनाकर हम पर थोपता आया है, जिनको अब तक निजी स्कूल नियम मान कर पूर्ण करने का प्रयास करते रहे लेकिन कोई सीमा होती है। इसी तारतम्य में अब प्रदेश भर में शासन की दमनकारी नीतियों के विरोध में पीएसए एवं सोपास द्वारा चरणबद्ध आंदोलन तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत 28 अगस्त मंगलवार को प्रदेश के समस्त स्कूलो को सांकेतिक बन्द    रख स्थानीय    जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा, वही शिक्षक दिवस 05 सेप्टेम्बर का बहिष्कार भी प्रदेश भर के निजी स्कूल करेंगे जिसके पश्च्यात भी शासन द्वारा मांगे नही मानी गयी तो प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन स्कूल बंद करने की ओर भी अशाश्किय शिक्षण संस्था बढ़ेगी।