पत्रकार भवन भोपाल होगा धराशाई, कथित पत्रकार हितैषियों-दलालों का मुंह हुआ काला....
Neemuch 26-08-2018 Regional
पत्रकारों का सबसे बड़ा सशक्त संगठन आइसना......
मध्य प्रदेश के पत्रकारों की आवाज उठाने वाले श्री अवधेश जी भार्गव और श्री एन पी अग्रवाल जी हुई जीत
नव-निर्माण का रास्ता खुला...
विशाल भवन का होगा निर्माण...
रिपोर्ट- नरेन्द्र गहलोत
भोपाल।आज म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर ने पत्रकार भवन मामले में लगी रिट पेटीशन जिसमें कथित पत्रकार हितैषी शलभ भदौरिया ने स्टे ले रखा था। उसके विरुद्ध एक ओर शासन पक्ष था,तो दूसरी ओर पत्रकार भवन समिति के तत्कालीन अध्यक्ष एन पी अग्रवाल व भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के तत्कालीन अध्यक्ष अवधेश भार्गव थे। सरकार तो ढील पोल डालती रही किन्तु दोनों पत्रकार नेताओं ने ठाकुरशाही खतम करने का संकल्प ले रखा था जिसमें विशेष योगदान एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रान्ताध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा जी का रहा।
जहॉ सिद्धार्थ राधेलाल गुप्ता जैसे नामी गिरामी वकील शलभ की ओर से पैरवी कर रहे थे और हर पेशी पर बहानेबाजी कर तारीख पर तारीख बढवाते रहे क्योंकि वे जानते थे कि झूठ के पॉव नहीं होते, कितनी दूर तक जाता इनका झूठ - फरेब,श्री भार्गव व अग्रवाल की ओर से युवा उत्साही व कर्मठ एडवोकेट प्रशान्त चौरसिया पैरवी कर रहे थे। सिद्धार्थ राधेलाल गुप्ता की सारी फर्जी दलीलों को काटते हुये प्रशान्त चौरसिया ने मजबूत पक्ष रखा जिससे माननीय उच्च न्यायालय ने सहमत होते हुये याचिका खारिज कर दी। इस तरह दलालों का मुंह काला हुआ और ठकुराइस धरी की धरी रह गई।
इस फैसले से प्रदेश के पत्रकारों में बेहद खुशी है।
आखिर विजय सच्चाई की हुई...
जहॉ सिद्धार्थ राधेलाल गुप्ता जैसे नामी गिरामी वकील शलभ की ओर से पैरवी कर रहे थे और हर पेशी पर बहानेबाजी कर तारीख पर तारीख बढवाते रहे क्योंकि वे जानते थे कि झूठ के पॉव नहीं होते, कितनी दूर तक जाता इनका झूठ - फरेब,श्री भार्गव व अग्रवाल की ओर से युवा उत्साही व कर्मठ एडवोकेट प्रशान्त चौरसिया पैरवी कर रहे थे। सिद्धार्थ राधेलाल गुप्ता की सारी फर्जी दलीलों को काटते हुये प्रशान्त चौरसिया ने मजबूत पक्ष रखा जिससे माननीय उच्च न्यायालय ने सहमत होते हुये याचिका खारिज कर दी। इस तरह दलालों का मुंह काला हुआ और ठकुराइस धरी की धरी रह गई।
इस फैसले से प्रदेश के पत्रकारों में बेहद खुशी है।
आखिर विजय सच्चाई की हुई...