बेहिसाब संपत्ति का मालिक निकला आबकारी अधिकारी, पूर्व मंत्री का है रिश्तेदार

Indore 27-04-2018 Regional

लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अलसुबह धार में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह चंद्रावत के यहां दबिश दी, तो चौंकाने वाली करोंड़ो की संपत्ति का खुलासा हुआ.....

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क 

इंदौर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अलसुबह से धार में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह चंद्रावत के यहां दबिश दी, तो चौंकाने वाली संपत्ति का खुलासा हुआ। लोकायुक्त पुलिस द्वारा चंद्रावत के इंदौर के विजय नगर स्थित मकान और उज्जैन में पेट्रोल पंप सहित 8 ठिकानों पर कार्रवाई की है।  पराक्रम सिंह के खिलाफ लगातार आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिल रही थी| अब तक करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हो चुका है,  लोकायुक्त पूरी जांच के बाद बड़ा खुलासा कर सकती है| 
पुलिस चंद्रावत के घर पर दस्तावेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सामने आई संपत्ति का खुलासा होगा। हालांकि अभी तक करोड़ों की संपत्ति का पता चल चुका है। सुबह अचानक हुई कार्रवाई से चंद्रावत के परिवार के लोग चौक गए। दो पेट्रोल पंपों पर भी दस्तावेजों की जांच जारी है। लोकायुक्त सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आय से अधिक संपत्ति नजर आ रही है। छापे में चंद्रावत द्वारा कई स्थानों पर प्रॉपर्टी में निवेश करने के दस्तावेज भी मिले है। कार्रवाई के दौरान रतलाम के जावरा में वेयर हाउस और तेल के कारोबार संबंधी दस्तावेेज भी सामने आए है। 
पराक्रम सिंह पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह कालुखेड़ा के भाई के लड़के है। कांग्रेस और भाजपा सरकार के बीच उनका बड़ा रसूख रहा है|  चंद्रावत बिना सरकारी अनुमति के स्विट्जरलैंड और फ्रांस की यात्रा भी कर चुके हैं। आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र गुप्ता ने शपथ पत्र देकर चंद्रावत के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की थी। 

लोकायुक्त टीम में इनका रहा सराहनीय योगदान....
लोकायुक्त टीमो का नेतृत्व शैलेन्द्र सिंह ठाकुर डीएसपी लोकायुक्त उज्जैन, प्रवीण बधेल डीएसपी इंदौर, आदि ने किया। आबकारी अधिकारी इंदौर में दो पेट्रोल पंप एक होटल सयाजी के पास और दूसरा स्टार चौराहा के समीप होने का भी पता चला है। अधिकारियों की मानें तो छापे के दौरान अभी तक चंद्रावत के इंदौर में स्थित दो पेट्रोल पंप सील कर दिए है| चंद्रावत के पास तीन लग्जरी कार, एक मर्सडीज और एक ऑडी कार मिली है| इंदौर में रहने वाले आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह चंद्रावत धार जिले में पदस्थ थे. वो रोज इंदौर से अपडाउन करते रहते थे|

अभी तक छापे में यह हुआ खुलासा.... 

पराक्रम सिंह के दो पेट्रोल पंप सील कर दिए गए हैं| चंद्रावत के पास तीन लग्जरी कार, एक मर्सडीज और एक ऑडी कार मिली है| इन्हे जब्त कर लिया गया है| HDFC के सुखलिया शाखा में दो लॉकर, 10 बैंक खाते भी जब्त, इंदौर में 2 बंगले और दुकानें सील, रतलाम के जावरा में 6 वेयर हाउस सील, जावरा में 6 तेल टैंकर भी मिले| इसके साथ में दो कंप्यूटर और हार्ड डिस्क जब्त किये गए हैं इसके साथ में भारी मात्रा में सोने और चांदी सहित डायमंड ज्वेल्लेरी भी मिली है|