तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने 3 बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, 7 घायल
Gwaliyar 26-08-2018 Regional
रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी
ग्वालियर। तेज रफ्तार में ग्वालियर की ओर से बेहट जा रहे लोडिंग वाहन बोलेरो पिकअप ने सामने से आ रही तीन बाइक में टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन काफी तेज गति में था और अचानक सडक पर एक गड्ढे में पहिया जाते ही बहक गया। अनियंत्रित होकर सामने से आ रही तीनों बाइक को टक्कर मारते हुए पुलिया के किनारे बनी बाउंड्री से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को जेएएच में भर्ती करवाया गया है।
गड्ढे में पहिया जाने से हुआ था अनियंत्रित, हादसे के बाद लोडिंग चालक फरार......
शाम करीब 7 बजे बेहट की ओर से बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 30 जी 0590 जा रही थी। लोडिंग जब बेहट स्थित गूजना की पुलिया से गुजर रही थी तो अचानक दाहिना पहिया सड़क पर गड्ढे में चला गया। तेज रफ्तार में होने के कारण चालक नियंत्रित खो बैठा। सामने से एक के पीछे एक तीन बाइक आ रही थीं। गति इतनी तेज थी कि तीनों बाइक में लोडिंग ने टक्कर मारी। सबसे पहले विशाल पुत्र लक्ष्मण कुशवाह निवासी ग्राम गढ़रोली की बाइक में टक्कर मारी। विशाल के साथ उसका चचेरा भाई टिंकू पुत्र संतोष कुशवाह भी था। विशाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टिंकू घायल हो गया। इसके पीछे दो बाइक में भी टक्कर मारी। एक बाइक पर छोटेलाल पुत्र द्वारिका प्रसाद कुशवाह निवासी दंगियापुरा और उनकी पत्नी सरोज सवार थीं। टक्कर लगने से यह दोनों घायल हो गए। छोटेलाल की हालत गंभीर है। इसके पीछे बाइक पर सागर पुत्र बादाम जाटव निवासी छोटा बाजार घासमंडी और विशाल पुत्र देवेन्द्र जाटव निवासी संजय नगर सब्जी मंडी सवार थे। यह दोनों भी घायल हो गए। वहीं बेहट के रहने वाले अनिल जाटव और संतोष जाटव पैदल गुजर रहे थे। इन दोनों को भी टक्कर मारी। लोडिंग टक्कर मारकर आगे बाउंड्री से टकराई और चालक भाग निकला। घायलों को पुलिस जेएएच लेकर आई। टक्कर मारने वाला लोडिंग वाहन रामेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी अठाई मोहल्ला ग्राम बेहट के नाम पर रजिस्टर्ड है।