पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश यात्रा लोगों ने दी अटलजी को अंतिम विदाई

Gwaliyar 26-08-2018 Regional

रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी
 
 ग्वालियर। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के बीच शहरवासियों ने नम आंखों से पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि दी। शुक्रवार को मुखर्जी भवन से चंबल नदी के लिए अटलजी की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई। 
फूलों से सजे रथ में अस्थि कलश लेकर अटलजी के भानजे व सांसद अनूप मिश्रा, अभय मिश्रा, भतीजे दीपक वाजपेयी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, नगरीय विकास मंत्री माया सिंह, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, महापौर विवेक शेजवलकर, संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, वरिष्ठ भाजपा नेता वेदप्रकाश शर्मा रथ में सवार हुए। यह रथ हनुमान चौराहा, जीवाजीगंज, एबी रोड, बहोड़ापुर, आनंद नगर से पुरानी छावनी होते हुए मुरैना के लिए रवाना हुआ। इस दौरान पूरे रास्ते में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सड़कों पर स्टॉल लगाकर और लोगों ने अपने घरों की छत से फूलों की वर्षा कर ग्वालियर के सपूत को श्रद्धांजलि दी। 
रास्ते में उतरते गए मंत्री-नेता...... 
यात्रा जब एबी रोड पर पहुंची तो गणेश मंदिर से पहले मंत्री माया सिंह रथ से उतरकर वापस चली गई थीं। वहीं रायरू पर जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी व अन्य नेता वापस ग्वालियर आ गए थे। जबकि बाकी लोग मुरैना और चंबल नदी तक गए। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने कई जगह स्टॉल लगाकर पुष्प वर्षा करते हुए अटलजी को पुष्पांजलि अर्पित की।