तार पर कपड़े डालने में पत्नी को लगा करंट पति ने बचाने की कोशिश की, दोनों की मौत

Gwaliyar 26-08-2018 Regional

रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी
 
ग्वालियर। गुढ़ा गुड़ी का नाका स्थित नादरिया की माता के पास गणेश कॉलोनी के गली नंबर 4 में करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, 57 वर्षीय सुल्वा सालकड़े  घर के आंगन में लोहे के तार पर कपड़े सुखा रही थीं। पास में ही वॉशिंग मशीन रखी थी जो कि पूरी तरह से खुली व खराब थी, मशीन को उनके पति विलास सालकड़े सुधारने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सुल्वा को करंट लगा। तार से चिपकी पत्नी बचाने के लिए विलास उनके पास पहुंचे तो वे भी करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सालकड़े दंपत्ति के पड़ोसियों ने बताया कि दोनों की हल्की चीख सुनी थी। सबसे पहले पड़ोसी महिला मंजू ने चीख सुनी तो उन्होंने घर में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन गेट में करंट आने से उन्हें हल्का झटका लगा। उसके बाद अन्य पड़ोसी एकत्रित हो गए और उन्होंने मीटर के ऊपर लगी बिजली की केबल को काटकर सप्लाई बंद कर दी।  इसके बाद घर के बाहर जमा लोग घर में दाखिल हुए तो उन्होंने देखा कि दोनों पति-पत्नी आंगन में खड़ी एक्टिवा के पास गिरे थे और लोहे का तार दोनों से चिपका था व मुंह से झाग निकल रहा था।
 
घर में अकेले थे सालकड़े दंपति, दोनों बेटे शहर से बाहर रहते हैं.......
जिस समय यह हादसा हुआ, सालकड़े दंपत्ति घर में अकेले थे। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा निशांत पत्नी के साथ भरूच में रहता है। छोटा बेटा तनुज जॉब के सिलसिले में दिल्ली में है। घटना के बाद पड़ोसियों ने उनकी भतीजी आयुषी को सूचना दी। जिसके बाद उनके रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। विलास हाल ही में स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए थे और उनकी पत्नी हाउस वाइफ थी।
 
लोहे के तार में प्रवाहित हुआ करंट......
बिजली कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर बृजेश बबेले बताते हैं कि मौके पर उन्होंने कर्मचारियों को भेजा था। उन्होंने देखा कि वॉशिंग मशीन खुली थी और लोहे के तार के पास ही होल्डर भी लटका था। बिजली कंपनी के कर्मचारियों को लगता है कि मशीन को ठीक करने के दौरान जिस होल्डर का इस्तेमाल किया गया, उसकी केबल में कट था और वह होल्डर लोहे के तार पर लटके होने से उसमें करंट प्रवाहित हो गया, जिससे उस तार पर कपड़े सुखा रही पत्नी सुल्वा करंट की चपेट में आ गई।