अवैध रेत उत्खनन के कारोबार पर अब भाजपा जिलाध्यक्ष के शिकायती पत्र ने मुहर लगा दी

Piploda 26-08-2018 Regional

रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी
 
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में अवैध रेत उत्खनन के कारोबार पर अब भाजपा जिलाध्यक्ष के शिकायती पत्र ने मुहर लगा दी है। अवैध रेत खनन की हकीकत उजागर करते हुए भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने केंद्रीय मंत्री से लेकर कलेक्टर तक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पत्र में साफ लिखा है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन के कारण पार्टी और सरकार दोनों की बदनामी और छवि धूमिल हो रही है। यह चुनावी साल है, जिसके मद्देनजर भाजपा जिलाध्यक्ष को यह शिकायत करनी पड़ी है। वहीं यह भी गलत नहीं कि अवैध रेत खनन में अफसरों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो चुके हैं। घाटीगांव के चैत गांव सहित आसपास के गांवों में अवैध रेत खनन की शिकायत कई बार प्रशासन को मिली है। डबरा भितरवार मसूदपुर नोन नदी सिंध  पिछोर करेरा दतिया केगोराघाट बडोनी  सनकुआ सेवड़ा लांच आदि सभी जगह अवैध खाना रेट का बड़े लोगों के सरछन  में चल रहा हे बकायदा हिस्सा सबको निचे से ऊपर तक ईमानदारी से पहुंचता हे माइनिंग अधिकारी पुलिस मजे कर रहे
 
भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, संभागायुक्त बीएम शर्मा और कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा से जिले में चल रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। इस पत्र में चुनावी साल का हवाला देते हुए बताया गया है कि लगातार अवैध उत्खनन से लोगों में रोष व्याप्त है और भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब हो रही है। इस अवैध कारोबार को रुकवाया जाए।
 
घाटीगांव में दिन-रात उत्खनन,प्रशासन को शिकायत.....
घाटीगांव में पानी की बर्बादी के साथ अवैध रेत खनन किया जा रहा है। जखा गांव निवासी रामनरेश बंजारा ने जिला प्रशासन से शिकायत की है। शिकायत में बताया है कि इस क्षेत्र के गांवों में जल स्रोतों के आसपास जमीन की खुदाई कर मिट्टी मिला रेत खोदा जाता है और फिर बोरिंग के पानी या दूसरे जगह से पानी मंगवाकर रेत को धोने का काम किया जाता है। हर रोज यहां दिन-रात में करीब 200 ट्रक रेत निकाली जाती है। जमीनों में बड़े-बड़े खदान जैसे गड्ढे हो गए हैं। बीते पांच माह में 100 करोड़ से ज्यादा की रेत निकाली जा चुकी है। रेत खनन कराने वाला माफिया रेत की पूरी सप्लाई धौलपुर भेज रहा है।
 
शिकायत....
रोज 250 से ज्यादा ट्रक सप्लाई
पिछले 5 माह में कितने की रेत सप्लाई-100 करोड़
कितने रुपए घनमीटर के हिसाब से-100 रुपए प्रतिघन मीटर
6 माह में कितने ट्रक हो गई सप्लाई-30 हजार ट्रक
एक ट्रक रेत की कीमत करीब-35000
24 घंटे में कितना ट्रक रेत सप्लाई-250 से ज्यादा
 
कमीशन का बड़ा खेल, सब गठजोड़.....
घाटीगांव क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन में कमीशन का बड़ा खेल है। शिकायतकर्ता रामनरेश ने अपनी शिकायत में साफ लिखा है कि ट्रक ड्रायवरों के अनुसार 35 हजार की एक ट्रक रेत बेची जाती है जिसमें 5 हजार खनिज विभाग, 5 हजार पुलिस वाले और तीन हजार परिवहन विभाग को जाते हैं। सभी विभागों का यह गठजोड़ है इसलिए रेत निकलने से लेकर सुरक्षित अपनी जगह पर पहुंच जाती है।
 
लोगों में रोषः सरकार क्या कर रही.....
अवैध उत्खनन को लेकर लोगों में रोष है। भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुसार उनके मंडल अध्यक्ष जब गांवों में भ्रमण या कार्यक्रमों में जाते हैं तो जनता उनसे सवाल पूछती है कि अवैध रेत उत्खनन से सब बर्बाद हो रहा है तो आप लोग क्या कर रहे हैं।
 
बड़ा सवालः कैसे चल रहा अवैध कारोबार, कर क्या रहे जिम्मेदार?.......
अवैध रेत और गिट्टी उत्खनन को लेकर सरकारी मशीनरी पर आरोप पहली बार नहीं लगे हैं और यह सिर्फ आरोप नहीं, क्योंकि जिले के देहात क्षेत्र में अवैध उत्खनन कई बार पकड़ा भी जा चुका है। हकीकत में जितना पकड़ा जाता है उससे पचास गुना कारोबार चल रहा है। अवैध उत्खनन हो कैसे पाता है, यह बड़ा सवाल खनिज और परिवहन विभाग, थाना पुलिस और प्रशासन पर है। इतना बड़ा सिस्टम होने के बाद भी अवैध रेत उत्खनन जोरों पर है, यह साठगांठ की ओर ही इशारा करता है।
 
बिगड़ रही पार्टी की छवि.....
कई गांव के लोगों में अवैध रेत उत्खनन को लेकर रोष है, वे सब सवाल पूछते हैं। मैंने केंद्रीय मंत्री, प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और एसपी सभी को अवैध उत्खनन रोकने के लिए पत्र लिखा है, क्योंकि पार्टी की छवि खराब हो रही है।
वीरेंद्र जैन, ग्रामीण जिलाध्यक्ष, भाजपा
 
कार्रवाई करते हैं.....
अवैध उत्खनन को लेकर हम लगातार रोकने का प्रयास करते हैं,एक ही जगह को टारगेट नहीं किया जा सकता क्योंकि यह जगह जगह लोग उत्खनन करते हैं। पुलिस और परिवहन के सहयोग से ठोस कार्रवाई हो पाती है।
गोविंद शर्मा,जिला खनिज अधिकारी