एसपी ने पिता से मोबाइल पर बता कराई, बोले अंकसूची मिल गई, तब टॉवर से नीचे उतरा छात्र

Gwaliyar 26-08-2018 Regional

रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी
 
ग्वालियर। भिंड कलेक्ट्रेट स्थित टॉवर पर चढ़ा छात्र का ड्रामा शाम 7 बजे से रात 12.30 बजे तक चला। रात 11.50 पर एसपी रूडोल्फ अल्वारेस ने पिता को मार्कशीट की फोटो कॉपी देकर अपने मोबाइल से छात्र की बात कराई। पिता ने छात्र से बात करते हुए कहा कि मार्कशीट मेरे हाथ में है। बेटे तुम नीचे उतर आओ, तुम ही हमारे जीने के सहारा हो। छात्र रात 12.15 बजे टॉवर से नीचे उतर आया। टॉवर से उतरते समय छात्र कहीं नीचे नहीं गिर जाए, इसलिए बचाव के लिए एसपी ने पुलिस लाइन और टेंट हाउस से करीब 70 गद्दे मंगवाकर टॉवर के चारों ओर बिछवा दिए। 12.20 पर जैसे ही छात्र नीचे उतारा तो उसकी बहन से उसे रोते हुए गले लगा लिया।
 
यह है पूरा मामला.....
शहर के सुभाष नगर निवासी प्रदीप 17 पुत्र जनक सिंह कुशवाह ने वर्ष 2017 में स्वरूप विद्या निकेतन परीक्षा केंद्र पर 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। परीक्षा के दौरान उत्तरपुस्तिका गुम होने पर प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इससे प्रदीप का रिजल्ट रुक गया। प्रदीप इस संबंध में पूर्व कलेक्टर से भी मिले थे। इसके बाद गुरुवार को भी कलेक्टर आशीष गुप्ता से मिलने के लिए पहुंचा। कलेक्टर निर्वाचन की वीडियो कॉन्फ्रेंस में थे। ऐसे में शाम करीब 7 बजे प्रदीप कलेक्ट्रेट परिसर में लगे स्वान के टॉवर पर चढ़ गया।
 
टॉवर पर चढ़कर डायल 100 को कॉल किया.....
छात्र प्रदीप सुबह 9 बजे साइकिल लेकर घर से निकला। गोल मार्केट स्थित लाइब्रेरी में वह करीब 11 बजे तक रहा। दोपहर तक प्रदीप घर नहीं गया तो परिजन ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। शाम 6.30 बजे प्रदीप कलेक्ट्रेट पहुंचा। यहां कलेक्टर चेंबर में गया तो कलेक्टर ऑफिस में नहीं मिले। छात्र कलेक्ट्रेट के अंदर स्थित पार्क में पहुंचा। 7 बजे छात्र टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़ने के बाद उसने अपने मोबाइल से डायल 100 को कॉल कर बताया कि वह टॉवर पर चढ़ गया है।
 
कलेक्टर को बुलाने पर अड़ा छात्र .....
छात्र के कॉल के बाद सबसे पहले डायल 100 कलेक्ट्रेट पहुंची। डायल 100 कर्मचारी ने छात्र को कॉल कर नीचे उतरने के लिए कहा। छात्र ने उतरने से मना कर दिया। छात्र ने कलेक्टर से बात करने की बात कही। इसी दौरान नईदुनिया के फोटो जर्नलिस्ट प्रवीण सिंह परिहार पहुंचे और कलेक्टर के चेंबर में जाकर छात्र की कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता की बात कराई। कलेक्टर ने प्रदीप की बात सुनकर कहा कि अगर समस्या थी तो हमें बताते, हम यहां किसलिए बैठे हैं। छात्र ने कहा कि मेरा रिजल्ट रूका हुआ है, उसे मंगवाएं साथ ही बाल न्यायालय में कॉपी चोरी का केस चल रहा है उसे खत्म कराएं। लेकिन छात्र नहीं माना। कलेक्टर ने छात्र की बात विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह से भी कराई, लेकिन छात्र ने विधायक की भी बात नहीं मानी।
 
9 बजे से अधिकारियों का जमघट होना शुरू हो गया.....
छात्र ने जब कलेक्टर की बात नहीं मानी तो उन्होंने एसपी को जानकारी दी। एसपी ने सीएसपी, एसआई केदारसिंह यादव और सिटी कोतवाली टीआई बीबी करकरे के अलावा एसडीएम एचबी शर्मा पहुंच गए। 9.30 बजे डीईओ बीएस सिकरवार पहुंच गए। 9.30 बजे एएएपी डॉ. गुरकरनसिंह पहुंए गए। एएएपी ने लाउड स्पीकर से छात्र से कहा कि नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया।
 
रात 11 बजे खुला डीईओ ऑफिस, बनकर आई मार्कशीट.....
रात 10 बजे एसपी रूडोल्फ अल्वारेस मौके पर पहुंचे और मोबाइल पर छात्र से बात की,लेकिन छात्र अंकसूची की मंगाने की बात पर अड़ा रहा। एसपी छात्र से रोल नंबर पूछा और डीईओ से अंकसूची की व्यवस्था करने को कहा। 11 बजे डीईओ सिकरवार ऑफिस खुलवाया और कंप्यूटर से डुप्लीकेट अंकसूची की प्रति निकलवाई।
 
पिता को अंकसूची देकर छात्र से कहा कि अब नीचे आ जाओ......
एसपी ने रात 11.45 बजे मोबाइल पर छात्र से से कहा कि हमने तुम्हारी अंकसूची पिता के हाथ में दे दी है। पिता ने मोबाइल पर बेटे से बात करते हुए कहा कि तुम्हारी अंकसूची हमारे हाथ में हैं। अब तुम नीचे आ जाओ। एसपी ने टॉर्च की रोशनी में छात्र को अंकसूची दिखवाई। अंकसूची देखने के बाद छात्र धीरे-धीरे नीचे उतरकर आया।
 
एसपी ने नीचे बिछवाए गद्दे......
छात्र के टॉवर से नीचे उतरने से पहले एसपी ने पुलिस लाइन और टेंट हाउस से करीब 70 स्पंज के गद्दे मंगवा लिए थे। इन गद्दों को टॉवर के आसपास बिछवा दिए थे। छात्र टॉवर से जैसे ही नीचे उतरा तो बहन पूजा और मां कुंठी देवी से लिपटकर रोया। एसपी ने देहात थाना एसआई केदारसिंह यादव से कहा कि छात्र का बयान लेकर उसे परिवार सहित घर पर छोड़कर आएं।