स्टेशन मास्टर को हटाने व समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
Pipliya Mndi 26-08-2018 Regional
ज्ञापन सौंपते गणमान्य नागरिक
रिपोर्ट-जेपी0तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। स्थानीय स्टेशन मास्टर के खिलाफ नगरवासियों ने डीआरएम से कार्रवाई की मांग के साथ ही स्टेशन की अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। शनिवार की शाम सात बजे जोधपुर-इंदौर टेªन में लगे स्पेशल सेलून में चित्तोड़गढ़ से रतलाम जाते समय मण्डल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर से नगरवासियों ने भेंट कर स्टेशन मास्टर मुखराज मीणा द्वारा यात्रियों व गणमान्य नागरिकों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर 4 माह पूर्व जीएम, मुम्बई को की गई शिकायत पर हुई जांच में बयान के बाद भी कार्रवाई नही होने पर शिकायत से बौखलाए मीणा अब गाली-गलौज कर शिकायतकर्ताओं को झंूठे केस में फसाने की धमकी दे रहे है। डीआरएम को दिए आवेदन में नागरिकों बताया एक सप्ताह के भीतर स्टेशन मास्टर मीणा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई नही हुई तो आमजन अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भी सौंपा ज्ञापन:- डीआरएम को सौंपे ज्ञापन में गेट क्रमांक 141 पर स्वीकृत ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने, प्लेटफार्म नम्बर एक से दो पर आने-जाने के लिए फुट ओवरब्रिज नही होने के कारण आए दिन यात्री जान-जोखिम में डालकर रेल पटरी पार करते है, कई बार बीच में मालगाड़ी खड़े होने से मालगाड़ी के नीचे होकर निकलते है, इस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही यात्री गाडियां उदयपुर-नीमच व कोटा-नीमच को मंदसौर तक विस्तारित किया जाए व मेरठ-मंदसौर को पिपलिया में ठहराव दिया जाए। विस्तारित प्लेटफार्म नम्बर एक पर पेवरब्लाक, फर्शीकरण व शेड लगाए जाए। इस अवसर पर अनिल शर्मा, रमेश तेलकार, मनोहर काबरा, चौथमल गुप्ता, डॉ. अरुण मंूदड़ा, संदीपसिंह राठौड़, अशोक खिंची, मुकेश निडर, बाबूलाल पंवार, राजू धनोतिया, विनोद मालवीय, महिपालसिंह भाटी, राजू माली आदि उपस्थित थे।