भारी बारिश से हुआ नुकसान, मुआवजे की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
Pipliya Mndi 26-08-2018 Regional
ज्ञापन सौंपते कांग्रेसजन
रिपोर्ट-जेपी0तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। विगत दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश से मल्हारगढ, नारायणगढ़, जेतपुरा, लूनाहेड़ा सहित कई गाँवो में कच्चे मकानों को काफी क्षति हुई और लाखों रुपए का नुकसान हुआ, है। शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम के नाम तहसीलदार मुकेश सोनी को ज्ञापन सौपकर मांग की कि बगैर भेदभाव के क्षतिग्रस्त मकानों का आंकलन कर पर्याप्त मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया। मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रे प्रत्याक्षी रहे शयमलाल जोकचन्द्र, कमलेश पटेल, अजहरहयात मेव, मदनलाल कुणेचा, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सिंह राठौड़, गफ्फार भाई, बाबूभाई मंसूरी, अशोक खिंची, अनिल बोराना, मानसिंह चौहान, दिलीप यादव, बाबू भाई मंसूरी, हरीश सालवी, भंवर राठौर, अरविंद सोनी, विजेश मालेचा, आबिदभाई, ऋषभ कुणेचा, इमरान मेव, वैभव सोनी, नईम पठान, अंकित अग्रवाल, साजिद पठान, जुवेर मेव, कोहिनूर मेव, आवेश, अमानत, बहादूरसिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।