कुल्हाड़ी से वार कर की मां और दो बेटों हत्या
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला और उसके दो बेटों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। वहीं महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है। हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बंडा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) संतोष डेहरिया ने बताया कि शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने भूरा आदिवासी (40 वर्ष) और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यह हमला तब किया गया, जब सभी सो रहे थे।
डेहरिया के अनुसार, इस हमले में भूरा की पत्नी सपना आदिवासी (35) और उनके दो बेटों दोउ (आठ) और सूरज (पांच) की मौत हो गई, जबकि भूरा की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल स्थानीय अस्पताल में भूरा का इलाज चल रहा है। हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है।