विधायक श्री सखलेचा की ऐतिहासिक पहल से जावद क्षेत्र समन्वित विकास प्रतीक बनेग- प्रो.क्योजी कुनीटोमो, जापान

Neemuch 26-08-2018 Regional

भारत और जापान के बीच विकास के लिए समन्वय का जावद से शंखनाद शुभ होगा......
 
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
जावद। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की सजग और प्रभावी पहल से जापान और जावद के बीच विकासोन्मुख समन्वय की शुरुआत का स्वर्णिम अध्याय लिखा जा रहा है जो भविष्य में प्रेरणा का प्रतीक बनेगा और युवाओं के लिए प्रगति के नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा।
--यह उदगार जापान के टेक्नोलॉजी फोरम फ़ॉर दी फ्यूचर एशिया के वाईस प्रेसिडेंट प्रो. क्योजी कुनीटोमो ने शनिवार की शाम महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में जनभागीदारी समिति और वस्त्र व्यापारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि भारत और जापान के बीच कृषि,स्वास्थ्य,इंजीनियरिंग और विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी क्षमता विकास हेतु किये गए समझौते के अंतर्गत जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की पहल से जावद क्षेत्र 15 चयनित युवाओं का दल 15 सितंबर से तीन सप्ताह के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण हेतु जापान जाएगा।
प्रशिक्षणरत 24 प्रशिक्षणार्थियों में से 15 का चयन करने जापान से जावद आए प्रो.,क्योजी कुनीटोमो ने स्वागत समारोह में कहा कि जापान के पास दुनियाँ श्रेष्ठतम तकनीक और भरपूर आधुनिक संसाधन सुलभ है लेकिन वहाँ भूमि और कार्यशील युवा शक्ति की कमी है।लिहाजा अपेक्षित रूप से प्रचुर विकास सम्भव नही हो पा रहा है।
श्री कुनीटोमो ने कहा कि भारत के पास युवा शक्ति है लेकिन यहाँ तकनीक एवम् अवसर की कमी है।अगर जापान की तकनीक व संसाधन और भारत की युवा शक्ति का समन्वय हो जाए तो दुनियाँ के सामने हम विकास के अभूतपूर्व प्रतिमान कायम कर सकते हैं।
 
विधायक श्री सखलेचा ने इस तथ्य को ठीक से समझ कर अपने क्षेत्र के युवाओं को जापान भेज कर तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में प्रभावी पहल की और सारे संसाधन भी मुहैया करवाएं है जिससे पहली बैच में 15 युवा जापान जा रहे है जो आधुनिक खेती,स्वास्थ्य और अन्य विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त कर यहाँ उसका विस्तार करेंगे।
यह सिलसिला सफल रहेगा और आगे इस क्षेत्र से सैकड़ों युवाओं के जापान जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।श्री सखलेचा के प्रयासों से शुरू हो रही यह अभिनव योजना भविष्य में माइल स्टोन साबित होगी।संस्कृति,संसाधन और ज्ञान के आदान-प्रदान के तहत जावद क्षेत्र में जल्दी ही स्मार्ट ग्राम विकसित करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएँगे।
बर्जन ग्रुप ऑफ कम्पनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजिन्दर के कोरा ने इस अवसर पर कहा कि विधायक श्री सखलेचा  में क्षेत्र और युवाओं के विकास की जबरदस्त ललक का ही सुपरिणाम है कि यहाँ के 15 युवा प्रशिक्षण के लिए जापान जा रहे है।यह सिलसिला आगे जाकर बहुत फलेगा और जावद में जापान के सहयोग से कृषि विकास संस्थान की स्थापना का आधार बन सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि जावद से जापान के समन्वय से विकास के अवसर सृजित करने के उनके प्रयास क्षेत्र की युवा पीढ़ी के कल्याण के पावन उद्देश्य से किये जा रहें है।इसमें किसी प्रकार की राजनीतिक लालसा देखना दूषित मानसिकता है।
श्री सखलेचा ने सभी से अपील की है कि इस पुनीत अभियान में राजनीति तलाशने के बजाए क्षेत्र के युवाओं का उज्ज्वल भविष्य की संभावनाएं देखे और सकारात्मक ढंग से प्रोत्साहित करें।उन्होंने कहा कि समन्वय के प्रयास का यह नन्हा पौधा सहयोग से वट-वृक्ष बनेगा और युवाओं के लिए वरदान साबित होगा यह तय है।
कार्यक्रम को मनासा के विधायक कैलाश चावल,नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार,आरएसएस के संभागीय पदाधिकारी योगेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया और श्री सखलेचा की पहल को अनुकरणीय बताया।प्रारम्भ के महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवीलाल अहीर ने स्वागत भाषण दिया जबकि ऋषभ सखलेचा ने योजना की रूपरेखा बताई।वस्त्र व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि जनभागीदारी के अध्यक्ष कमलेश सारडा ने आभार प्रदर्शन किया।