नगर पालिका के लाभ वितरण समारोह से लाभांवित होकर हितग्राहियों के चेहरे खिले

Neemuch 26-08-2018 Regional

एलईडी में देखा गया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण.....
 
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान द्वारा प्रारंभ की गई हितग्राही मुलक योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से 25 अगस्त, शनिवार को गोमाबाई रोड़ स्थित सीएसवी अग्रोहा भवन में नगरपालिका, नीमच द्वारा हितग्राही सम्मेलन व लाभ वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन सहित अन्य अतिथिगणों के हाथों विभिन्न हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र व पूर्व में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को कार्ड का वितरण किया गया। अतिथिगणों के हाथों श्रमिक योजना के कार्ड व विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित लाभ वितरण समारोह का सीधा प्रसारण भी एलईडी पर दिखाया गया।
मुख्यमंत्रीजी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को क्षेत्रिय विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिलाधीश श्री राकेश श्रीवास्वत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हेमंत हरित, नपाध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ममता कान्हा सोनी, भाजपा जिला महामंत्री श्री वीरेन्द्र पाटीदार, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र भटनागर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री श्रीराम गोडबोले, श्री विश्वदेव शर्मा व नपा सभापति श्री ओमप्रकाश काबरा, श्री रमेश सोनी, श्रीमती छाया जायसवाल, श्री मिश्रीलाल रियार, श्री दिनेश यादव सहित नपा पार्षदगण, एल्डरमेन, गणमान्य नागरिक व  बड़ी संख्या में उपस्थित हितग्राहियों ने देखा व प्रदेश के मुखिया का उद्बोधन सुना। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बाफना ने किया व आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजेश गुप्ता ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथिगणों द्वारा पंडित दिनदयालजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ममता कान्हा सोनी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान द्वारा प्रारंभ की गई रोजगार मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 
 
संबल योजना देश की सबसे बड़ी योजना......
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका परिषद्, नीमच के अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन ने कहा कि असंगठित श्रमिक पंजीयन (संबल) योजना देश की अबतक की सबसे बड़ी आर्थिक कल्याण की योजना है। इस योजना से जरूरत मंदों का आर्थिक कल्याण होने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा। नपाध्यक्ष श्री जैन बताया कि नीमच शहर में अब तक 23 हजार, 438 असंगठित श्रमिकों का पंजीयन हो चुका है, जिनमें अनेक हितग्राहियों को बिजली बील माफी, 200 रूपये माह में बिजली, रोजगार, शिक्षा, परिवार के मुखिया की मृत्यु पर आर्थिक सहायता आदि हितलाभ मिलना प्रारंभ हो गये हैं। नपाध्यक्ष श्री जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही शहर में हुए विकास कार्यों की जानकारी से भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया। नपाध्यक्ष श्री जैन ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी ने फुटकर विक्रेताओं को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए अधिकतम राहत राशि की सीमा 16 हजार से बढ़ाकर 1 लाख तक कर दी है। नपाध्यक्ष ने इस हेतु मुख्यमंत्रीजी का आभार व्यक्त किया।
 
अच्छे कार्य करने वालों को मिलती है दुआ.....
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि अच्छे कार्य करने वालों को दुआ मिलती है और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी व प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंहजी चैहान विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाएं प्रारंभ कर जनता की दुआ प्राप्त कर रहे हैं। विधायक श्री परिहार ने कहा कि लाभ वितरण समारोह का आयोजन आज सम्पूर्ण प्रदेश के निकायों में हो रहा है और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। विधायक श्री परिहार ने कहा कि शहर में स्वच्छता के मामले में काफी प्रगति हुई है, वहीं पेयजल वितरण व्यवस्था, सड़क आदि की स्थिति नपाध्यक्ष भाई पप्पू जैन के नेतृत्व में काफी सुधरी है। विधायक श्री परिहार ने सम्मेलन में लाभांवित होने वाले हितग्राहियों से कहा कि यह शिवराज मामा की तरफ से रक्षाबंधन का तोहफा है। 
 
विभिन्न हितग्राही हुए लाभांवित......
लाभ वितरण समारोह में असंगठित श्रमिकों के अब तक बन चुके 11 हजार कार्ड में से करीब 120 कार्डों का वितरण कार्यक्रम के दौरान कर शेष कार्डों का वितरण विभिन्न वार्डों में घर-घर किया जावेगा। साथ ही कार्यक्रम में विजय गुप्ता को बैंक लोन से ई-रिक्शा, गोपाल बाबूलाल को होटल व्यवसाय के लिए ऋण, तीन बेरोजगारों को कौशल विकास स्वरोजगार योजना के तहत नौकरी के नियुक्ति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 हितग्राहियों को प्रथम व द्वितीय किश्त के चेक, संबल योजना के तहत सामान्य मृत्यु पर 4 हितग्राहियों को 2-2 लाख के चेक, विधवा पेंशन योजना अंतर्गत 20 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत आकाश महिला मंडल को 50 हजार की आवर्त निधि का पत्र सौंपा गया। 
 
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित......
कार्यक्रम में अतिथिगणों के अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधि श्री जिनेन्द्र मेहता, श्री आदित्य मालू, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष व पार्षद श्रीमती मीना जायसवाल, नपा पार्षद श्री विनीत पाटनी, श्री सुमित अहीर, श्री राजेश अजमेरा, रवि माहेश्वरी, श्रीमती गोदावरी लालवानी, श्रीमती शोभारानी बाफना, श्रीमती राजूदेवी भील, एल्डरमेन श्री भीमसिंह सैनी, श्रीमती मीनू लालवानी, पार्षद प्रतिनिधि श्री रमेश राठौर, श्री बलवन्त राव, श्री प्रकाश मंडवारिया, श्री विरेन्द्र पाटीदार, श्री जीतू तलरेजा, भाजपा पदाधिकारी श्री संजय रावत, श्री शौकीन पामेचा, श्री मुकेश सिसोदिया, श्री सीताराम ग्वाला, श्री मामू लालवानी, श्री अभिषेक कोठारी, श्री गौरव यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन व हितग्राही उपस्थित थे।