सु-प्रभात

Neemuch 27-08-2018 Thought of the day

आप जिस भी स्तिथि में हैं,

आप वहीं से लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश कीजिये,

बजाए किसी के आगे हाथ फैलाने के।

 
जिन्दगी एक खेल सी प्रतीत होती है,
क्योंकि अगर आप इसमें भाग ले रहे हैं और आपको कायदे कानून नही पता तो आप निश्चय ही हारेंगे।
 
हमेशा खुद से प्रश्न कीजिये,
आखिर मै सबसे अलग क्यों हूँ ?
सफलता आपके कदम चूमेगी।