प्रशासन की अनूठी पहल,बस स्टैंड पर राखी बांधकर मतदान करने का दिलाया संकल्प...
Ratlam 27-08-2018 Regional
ज्ञानेंद्र सिंह की विशेष रिपोर्ट
सैलाना--विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन भी निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए अभी से ही कमर कस ली। सोमवार को जिलाधीश रुचिका चौहान के निर्देश पर बस स्टैंड पर मतदाता जागरूकता राखी का आयोजन रखा। जिसमे एसडीएम लक्ष्मी गामड,तहसीलदार महेश सिंह सोलंकी तथा मुख्य नगर परिषद अधिकारी रीता कैलाशिया मतदाताओ को भारत निर्वाचन आयोग की राखी बांधी । एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने कहा कि मतदाता बिना भय,लालच से मतदान करें। जिसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वह तुरंत जुड़वाएं।भाई के रूप में हम (प्रशासन) वचन चाहता हैं कि राखी बांधी है, मतदान अवश्य करें।तहसीलदार महेश सिंह सोलंकी ने चिन्हों के माध्यम से राखी बांधने का तथा मतदान करने का समझाया। गांव कस्बे में जो वंचित हैं उनके नाम जुड़वाएं,किरायेदार मकान खाली कर के चला गया ओर ज्यादा समय हो गया तो उसके नाम हटवाने की बात कही ।
मुख्य नगर परिषद अधिकारी रीता कैलाशिया ने मतदाता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र कि इस महायज्ञ में सभी को वोट देना है। जो नाम पात्र हैं ओर वोटर लिस्ट मे नही जुड़े उनके तुरंत अपने नजदीक मतदान केंद्र पर जाकर नाम जुड़वाए ।कार्यक्रम के अंत में अनुभागीय अधिकारी लक्ष्मी गामड ने मतदाताओ निष्पक्ष तथा निर्भीक होकर वोट देने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम को बीआरसी रणजीत सिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर राजस्व विभाग महिला बाल विकास तथा नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे आभार मुख्य नगर परिषद अधिकारी रीता कैलाशिया ने माना।
सैलाना--विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन भी निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए अभी से ही कमर कस ली। सोमवार को जिलाधीश रुचिका चौहान के निर्देश पर बस स्टैंड पर मतदाता जागरूकता राखी का आयोजन रखा। जिसमे एसडीएम लक्ष्मी गामड,तहसीलदार महेश सिंह सोलंकी तथा मुख्य नगर परिषद अधिकारी रीता कैलाशिया मतदाताओ को भारत निर्वाचन आयोग की राखी बांधी । एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने कहा कि मतदाता बिना भय,लालच से मतदान करें। जिसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वह तुरंत जुड़वाएं।भाई के रूप में हम (प्रशासन) वचन चाहता हैं कि राखी बांधी है, मतदान अवश्य करें।तहसीलदार महेश सिंह सोलंकी ने चिन्हों के माध्यम से राखी बांधने का तथा मतदान करने का समझाया। गांव कस्बे में जो वंचित हैं उनके नाम जुड़वाएं,किरायेदार मकान खाली कर के चला गया ओर ज्यादा समय हो गया तो उसके नाम हटवाने की बात कही ।
मुख्य नगर परिषद अधिकारी रीता कैलाशिया ने मतदाता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र कि इस महायज्ञ में सभी को वोट देना है। जो नाम पात्र हैं ओर वोटर लिस्ट मे नही जुड़े उनके तुरंत अपने नजदीक मतदान केंद्र पर जाकर नाम जुड़वाए ।कार्यक्रम के अंत में अनुभागीय अधिकारी लक्ष्मी गामड ने मतदाताओ निष्पक्ष तथा निर्भीक होकर वोट देने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम को बीआरसी रणजीत सिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर राजस्व विभाग महिला बाल विकास तथा नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे आभार मुख्य नगर परिषद अधिकारी रीता कैलाशिया ने माना।