आईजी ने पुलिस अधीक्षकों से सवाल किया- थानास्तर ही शिकायत को गंभीरता से क्यो नही लिया जाता पीड़ित को कई दरवाजे क्यो खटखटाने पड़ते हैं

Gwaliyar 27-08-2018 Regional

रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी-

ग्वालियर। आईजी अंशुमान यादव ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। मीटिंग चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ कानून व्यवस्था, चुनाव आयोग के निर्देश पर हूटर व अन्य मुहिम गंभीरता से चलाने के निर्देश दिये। आईजी ने पुलिस अधीक्षकों से सवाल किया कि प्रतिदिन एसपी, डीआईडी ऑफिस में कार्रवाई के लिए आवेदन लेकर लेने वालों की भीड़ क्यो लगी रहती है। इन लोगों की शिकायतों को थानास्तर पर सीएसपी स्तर पर गंभीरता के साथ सुनकर निराकरण क्यो नही किया जाता है। अगर थानास्तर पर ही पीड़ित को संतुष्ट कर दिया जाए तो कार्रवाई के लिए पीड़ितों को कई दरवाजे नही खटखटने नहीं पड़े। एसपी ग्वालियर नवनीत भसीन के अलावा शिवपुरी,गुना व अशोक नगर के एसपी मौजूद थे।
आईजी अंशुमान यादव रेंज के चारों जिलों की पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग ली। रेंज में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 28 अगस्त को चुनाव आयोग के साथ होने वाली मीटिंग को देखते हुए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी मीटिंग में चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को क्रिटिकल नॉन क्रिटिकल मतदान केंद्रों की जानकारी के साथ बताना है कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के साथ कितने बल की आवश्यकता है। एसपी ने जिलास्तर पर समीक्षा कर बल का खाका तैयार कर लिया है।

अधिक से अधिक अपराधियों को सजा मिले-
आईजी ने पुलिस अधीक्षकों की निर्देशित किया कि सीएसपी व एएसपी लैबल पर केश डायरियों की समीक्षा कराई जाए। और सुनिश्चित किया जाए कि लचर विवेचना का फायदा किसी अपराधी को नही मिल सके। एसपी सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक मामलों में अपराधियों को सजा होनी चाहिए। महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान रखें।

पीएचक्यू से आने वाले निर्देशों का पालन करें-
आईजी अंशुमान यादव ने चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पीएचक्यू से संमस वारंटों की तामीली कराने के साथ हूटर, प्रेशर हॉर्न सहित अन्य मुहिम चलाने के निर्देश मिल रहे हैं। जिलास्तर पर सुनिश्चित करें कि यह मुहिम गंभीरता से चलाईं जाएं। और नतीजे भी अपेक्षा के अनुसार सामने आने चाहिए।