प्रदूषित पानी पीने से 168 बीमार, 27 लोग भर्ती, 6 की हालत गंभीर

Gwaliyar 27-08-2018 Regional

रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी-

शहर के थाटीपुर इलाके की मेहरा कॉलोनी में अजय कॉन्वेंट स्कूल के पास रहने वाले 167 लोग गंदा पानी पीने से बीमार हो गए। इनमें से 28 लोग  तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से एक की छुट्टी हो गई है।
ग्वालियर  भर्ती मरीजों में से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। गंदा पानी पीने से लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही शनिवार को सीएमएचओ डॉ. मृदुल सक्सेना ने डॉक्टरों की टीम मेहरा कॉलोनी भेज दी। टीम ने वहां 140 मरीजों का चेकअप किया। 
आंगनबाड़ी केंद्र पर रखवा दीं दवाएं : क्षेत्र में बीमारी फैलने के  बाद  मेहरा कॉलोनी की आंगनबाड़ी को दवा सेंटर  बना दिया गया है। यहां उल्टी, दस्त की रोकथाम की दवा के साथ ओआरएस के पैकेट रखवा दिए गए हैं। सीएमएचओ ने स्थानीय लोगों से पानी उबालने आैर ठंडा कर पीने की सलाह दी है। साथ ही थोड़ी सी भी परेशानी होने पर आंगनबाड़ी केंद्र या थाटीपुर डिस्पेंसरी में चेकअप कराकर दवा लेने को कहा है।   
शिकायत मिलने पर साफ कराई थी सीवर लाइन : क्षेत्रीय पार्षद पुरुषोत्तम टमोटिया का कहना है कि मेहरा कॉलोनी में पानी की सप्लाई बोरिंग से होती है।  स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि नलों में गंदा पानी आ रहा है। पीएचई के स्टाफ को बुलवाकर लाइन चेक कराई थी तो उन्होंने बताया कि सीवर लाइन चोक है। शुक्रवार को सीवर लाइन साफ करा दी गई थी। इस कारण शनिवार को पानी में अंतर दिखाई दिया है। उपायुक्त एपीएस भदौरिया की मौजूदगी में पानी के सैंपल करा दिए गए हैं।  
पानी के साथ मरीजों के मल, खून और उल्टी के भी लिए सैंपल......
  एक साथ इतने लोगों की तबीयत खराब होने के बाद सी.एम.एच.आे. ने क्षेत्र में पानी का सैंपल कराने के लिए टीम भेजी। टीम ने पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। शाम को टीम फिर तीनों अस्पतालों में पहुंची और वहां भर्ती मरीजों के मल, खून और उल्टी के सैंपल भी लिए गए। रविवार को   मेहरा कॉलोनी में पेयजल सप्लाई होगी। टीम वहां फिर से पानी का सैंपल लेने जाएगी। 

हम 5 दिन से पी रहे हैं गंदा बदबूदार पानी.......
चंद्रा हॉस्पिटल में भर्ती गंधर्व सिंह की पत्नी राधा आैर उनके  पड़ोस में भर्ती अर्चना सिरोनिया ने बताया कि 20 अगस्त से कॉलोनी में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। नलों में पीले रंग का बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। इससे सबसे पहले ऋषभ की तबीयत खराब हुई। वह दीपांजलि हॉस्पिटल में भर्ती है। उसके बाद गुरुवार को अर्चना की तबीयत खराब हुई। अर्चना का बेटा अादित्य भी चंद्रा हॉस्पिटल में ही भर्ती है। राधा ने कहा-  पानी तो पीना है, इसलिए नाक बंद करके बदबूदार पानी पीना पड़ रहा है।  

गंदा पानी पीने से हुआ डायरिया......
मरीजों की जांच करने वाले थाटीपुर डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ. एनएस राणा का कहना है कि इन मरीजों को गंदा पानी पीने से डायरिया हुआ है। इलाज जारी है।

ये मरीज हैं भर्ती..... 
चंद्रा हॉस्पिटल-
अजय जाटव, मंजू भारती, आदित्य, अर्चना, रणवीर मौर्य, केता बाई, सोनाबाई, राहुल भारती, रामअवतार सिंह, स्नेहा सिंह, रण सिंह, भगवानदास नार्वे, रामस्वरूप मिलन, अंजू,अर्चना  सिरोनिया,गंधर्व सिंह,जितेंद्र । 
जिला अस्पताल-
शकुंतला देवी, जमुनाबाई, विजय कुमारी, संदीप सिंह, संगीता कौशल, रिंकी जाटव, आयुष दोहरे पुत्र राजकुमार दोहरे, आयुष दोहरे पुत्र कप्तान सिंह दोहरे, आरोश दोहरे, सोनाली सिंह। 
दीपांजलि हॉस्पिटल- 
ऋषभ सिंह (छुट्टी हो गई)। 

मामला गंभीर जांच कराएंगे..... 
मेहरा कॉलोनी में गंदा पानी पीने से लोग बीमार हुए तो यह मामला गंभीर है।  इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी। वैसे इस समय यह मौसम हैजा फैलने का है।
-विनोद शर्मा, आयुक्त नगर निगम 

लापरवाही का नतीजा.....
शहर में गंदा पानी कई दिनों से आ रहा था। कुछ सुधार हुआ था लेकिन अब फिर से वार्ड 28 में गंदे पानी की समस्या सामने आई है। यह नगरनिगम के अधिकारियों की लापरवाही है जो क्षेत्रीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
-कृष्णराव दीक्षित, नेता प्रतिपक्ष