पिता की फटकार के बाद घर से निकली छात्रा को एक युवक ने बहला फुसला कर भोपाल होटल में ले जाकर दुष्कर्म कर हुआ फरार
Gwaliyar 28-08-2018 Regional
रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी-
ग्वालियर। पिता की फटकार के बाद घर से निकली ग्वालियर की छात्रा को एक युवक बहला फुसला कर भोपाल ले गया। होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
ग्वालियर निवासी 19 वर्षीय युवती कक्षा 12वीं में पढ़ती है। छात्रा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को किसी बात पर पिता ने उसे डांट दिया था। इससे नाराज होकर वह घर से सीधे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची। रेलवे स्टेशन पर उसे गोदह जिला भिंड निवासी राघवेन्द्र सिंह गुर्जर मिला। उसने युवती को कहा कि वह उसकी हर सम्भव मदद करेगा। उसकी बातों से प्रभावित होकर छात्रा उस पर भरोसा कर बैठी।
इसके बाद छात्रा उसके साथ ग्वालियर से भोपाल आ गई। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद राघवेंद्र उसे लेकर मंगलवारा क्षेत्र स्थित होटल पहुंचा। होटल में उसने एक कमरा बुक कराया। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात राघवेंद्र ने जबरन छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर राघवेंद्र ने उसे शादी कर हमेशा साथ रखने का भरोसा दिलाकर चुप करा दिया।
अगले दिन राघवेंद्र चुपचाप होटल छोड़कर लापता हो गया। घटना के बाद डरी-सहमी छात्रा रेलवे स्टेशन पहुंची। वह रेलवे पुलिस की नगर छात्रा पर पड़ी। पुलिस ने भरोसे में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई। पुलिस ने छात्रा को मंगलवारा थाना पहुंचाया। छात्रा की शिकायत पर मंगलवारा पुलिस ने आरोपित राघवेंद्र गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। छात्रा को गौरवी आश्रय गृह भेजा गया है।
इसके बाद छात्रा उसके साथ ग्वालियर से भोपाल आ गई। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद राघवेंद्र उसे लेकर मंगलवारा क्षेत्र स्थित होटल पहुंचा। होटल में उसने एक कमरा बुक कराया। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात राघवेंद्र ने जबरन छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर राघवेंद्र ने उसे शादी कर हमेशा साथ रखने का भरोसा दिलाकर चुप करा दिया।
अगले दिन राघवेंद्र चुपचाप होटल छोड़कर लापता हो गया। घटना के बाद डरी-सहमी छात्रा रेलवे स्टेशन पहुंची। वह रेलवे पुलिस की नगर छात्रा पर पड़ी। पुलिस ने भरोसे में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई। पुलिस ने छात्रा को मंगलवारा थाना पहुंचाया। छात्रा की शिकायत पर मंगलवारा पुलिस ने आरोपित राघवेंद्र गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। छात्रा को गौरवी आश्रय गृह भेजा गया है।