शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, केस दर्ज
Gwaliyar 28-08-2018 Regional
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया का लिपिक तीन वर्ष से एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कृत्य कर रहा था। युवक से युवती की दोस्ती तीन वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से हुई थी, तब आरोपी नीलेश पुत्र नरेंद्र मसीह एसबीआई की डबरा शाखा में कार्यरत था, एसबीआई में लिपिक है आरोपी-----
रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी-
ग्वालियर- वर्तमान में वह इटारसी में एकार्यरत है। रात इंदरगंज थाने पहुंची युवती ने बताया कि आरोपी नीलेश से उसकी मुलाकात फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद 2015 में डबरा में हुई थी। मुलाकात के बाद उसने प्यार का इजहार कर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। फिर कुछ समय पूर्व उसका तबादला इटारसी हो गया था। वह उसे इटारसी में बुलाता था। जब उसने हाल ही में शादी के लिए बात की तब वह टालने लगा और फिर धमकी देने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।