24.50 लाख की स्मैक के साथ चार तस्कर पकड़े
Gwaliyar 28-08-2018 Regional
रिपोर्ट- द्वारिका हुकवानी-
ग्वालियर| क्राइम ब्रांच ने चार स्मैक तस्करों को सागरताल रोड से पकड़ा है। इनके पास से 243 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 24.50 लाख रुपए बताई गई है। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सागरताल रोड पर चार युवक स्मैक के साथ खड़े हैं। टीआई क्राइम ब्रांच सुदेश तिवारी ने अपनी टीम के साथ छापा मारा। क्राइम ब्रांच ने महावीर कुशवाह, राजेश कुशवाह, राजू कुशवाह और लक्ष्मण कुशवाह को गिरफ्तार किया। इनके पास से 243 ग्राम स्मैक बरामद हुई। यह लोग उप्र से स्मैक लाकर ग्वालियर, दतिया में सप्लाई करते थे।