मुख्यमंत्री कप स्पर्धाएं सम्पन्न
Pipliya Mndi 28-08-2018 Regional
स्पर्धाओं में भाग लेते खिलाड़ी
रिपोर्ट-जेपी0तेलकार-
पिपलियामंडी (निप्र)। मंगलवार को खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा शासकीय बालक उमावि में मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। तहसील के करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ब्लाक समन्वयक गोपाल धनगर ने बताया कबड्डी, खोखो, एथलेटिक्स, कुश्ती, कराते, फुटबॉल आदि प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी 10 व 11 सितम्बर को मंदसौर में होने वाली स्पर्धा में भाग लेंगे। संचालन संतोष इंदौरा ने किया। प्रतियोगिताएं जिला खेल अधिकारी विजयसिंह देवड़ा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।