पुलिस चौकी के पास दो दुकानों में चोरी
Pipliya Mndi 28-08-2018 Regional
रिपोर्ट-जेपी0तेलकार-
पिपलियामंडी (निप्र)। गांधी चौराहा, पुलिस चौकी के पास चोर दुकानों के उजालदान तोड़कर नकदी व एलसीडी चोरी कर ले गए। रात्रि में पत्रकार मनोहर काबरा व डॉ स्पप्निल ओझा की दुकान के सीमेंट के उजालदान तोड़कर चोर घुसे। काबरा की दुकान में रखे 9 हजार नकदी व ओझा की दुकान से 22 इंची एलसीडी चोरी कर ले गए। सूचना पर मंगलवार को सुबह पुलिस पहंुची, पंचनामा बनाया।