सोयाबीन को नुकसान
Pipliya Mndi 28-08-2018 Regional
रिपोर्ट-जेपी0तेलकार-
पिपलियामंडी (निप्र)। क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बरसात से सोयाबीन फसल के खराब होने की खबर है। गांव सनावदा के किसान राधेश्याम मोगिया ने बताया 2 बीघा में सोयाबीन बोई थी जो हाल में ही बरसात से खराब हो गई, गांव में और किसानों की भी फसलें खराब हुई है। किसानों ने प्रशासन से नुकसानी का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की हैं