नपा की करोडों की दुकान की बंदरबाट का रचा जा रहा है खेल— पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स
Neemuch 28-08-2018 Regional
कांग्रेस पार्षद ने उठाया मामला, सब्जी मंडी के पास खादी ग्रामोद्योग की दुकान का होले—होले किया जा रहा है सौदा, कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग......
रिपोर्ट-ब्यूरों डेस्क-
नीमच। भाजपा के पार्षद राजेश अजमेरा द्वारा नगरपालिका की करोडों की जमीन के बंदरबाट के मामले तो कई उजागर हो चुके है। अब दुकानों की बंदरबाट का मामला सामने आया है। कांग्रेस पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने शहर के फव्वारा चौक सब्जी मंडी के नजदीक खादी ग्रामोद्योग को आवंटित दुकानन की को हडपने के पूरे खेल का भंडाफोड किया है वहीं इस मामले में कलेक्टर से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
कांग्रेस पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका ने खादी एवं ग्रामोद्योग को दुकान किराए पर सालों पहले दी थी। ग्रामोद्योग का कार्यालय बीते साल से दूसरी जगह स्थानांतरित हो गया है। अब इस दुकान को भाजपा पार्षद राजेश अजमेरा द्वारा हडपने की साजिश भोपाल तक रची जा रही है। अजमेरा ने ग्रामोद्योग के भोपाल कार्यालय में स्थित एक अफसर से सेटिंग बैठाई। करीब बीस लाख रूपए का लेन—देन भी कर दिया। सीधे ग्रामोद्योग से यह दुकान उसके साले निवासी तराना उज्जैन के नाम से लेने की साजिश रची जा रही है। जबकि उक्त दुकान की मालकिन नगरपालिका है।
श्री पार्षद ने बताया कि ग्रामोद्योग को सीधे यह दुकान किसी व्यक्ति विशेष को देने का अधिकार नहीं है। इस दुकान पर नगरपालिका का अधिकार है। नगरपालिका ही इस दुकान की सार्वजनिक रूप से निलामी कर सकती है। इस दुकान को नपा कब्जे में ले। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो उक्त दुकान की बंदरबाट हो जाएगी।