पार्टी में चली गोली और मौत ने दी दस्तक जानिए पूरी हकीकत इस खबर में

Neemuch 28-08-2018 Regional

रिपोर्ट-ज्ञानेन्द्रसिंह चौहान
रतलाम। समीपस्थ ग्राम जुलवानिया में पार्षद पंकज पडियार (बंटी) के खेत पर पार्टी के दौरान गोली चल गई जिसमें  नागदा निवासी युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पार्षद सहित दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोली चलने से नागदा निवासी राकेश पिता प्रकाशचंद्र राठौड़ (30) की मौत होने के मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपी पंकज पडियार एवं नीरज सांखला निवासी लंबी गली थावरिया बाजार के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम जुलवानिया में पार्षद पंकज पडियार का खेत है। यहां सोमवार रात को पार्टी का आयोजन हो रहा था। पार्टी में पंकज पडियार, लंबी गली निवासी नरीज सांखला, मुखर्जी नगर निवासी विजय पिता रामविलास राठौड़ एवं विजय का जीजा राकेश राठौड़, अनिल, बाबू, प्रद्युमन सहित अन्य युवक मौजूद थे। पार्टी में देशी पिस्तौल नीरज लेकर आया था। इसी दौरान पिस्तौल छीनने के दौरन गोली चल गई और गोली राकेश के सिर में जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। राकेश की मौत के बाद वहां मौजूद सभी लोग भाग गए थे। विजय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। देर रात को पंकज थाने पर सिरेंडर हो गया उसका कहना है कि गोली नीरज ने चलाई है। मंगलवार सुबह मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।