इण्डिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक नीमच का शुभारम्भ एक को
Neemuch 29-08-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। नीमच में इण्डिया पोस्टपेमेंट बैंक का शुभारम्भ समारोह एक सितम्बर 2018 को दोपहर 2.30 बजे सीएसव्ही अग्रोहा भवन गोमाबाई नेत्रालय के सामने नीमच में मुख्य अतिथि विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार की उपस्थिति मे आयोजित किया जा रहा है।
अधीक्षक डाकघर डाक संभाग मंदसौर श्री आर.डी.कौरव ने बताया,कि समारोह में विधायक मनासा श्री कैलाश चावला, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं नपा.अध्यक्ष श्री राकेश जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।