बिल्लौद शिवना पुलिया पर पानी, फिर भी आने-जाने से नही रुके लोग
Pipliya Mndi 29-08-2018 Regional
पुलिया पर पानी होने के बावजूद पार करते लोग, बाद में पुलिस ने पहंुच रोका
रिपोर्ट-जेपी0तेलकार-
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नाहरगढ़-बिल्लौद के बीच शिवना नदी पर पानी का बहाव तेज होने से घंटों तक आवागमन बंद रहा। कई लोग जान-जोखिम में डालकर पुलिया पार करते देखे गए। हालांकि बाद में पुलिस पहंुची और उन्हें रोका। जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिया पर पानी होने से प्रातः 8 बजे आवागमन बंद हो रहा। दोनोें सैकड़ों लोग फंसे रहे। इस दौरान कई लोग तेज बहाव के बावजूद नदी को पार करते देखे गए। सोशल मीडिया पर एक मीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें दो व्यक्ति एक बच्चे को हाथ से पकड़कर नदी पार करा रहे थे, वहीं साइकिल से एक व्यक्ति भी साथ चल रहा है, बताया गया लोगों ने उन्हें एसा करने से रोका भी, लेकिन वह नही माने। हालांकि वाहन चालकों ने नदी पार नही की। सूचना पर नाहरगढ़ थाना प्रभारी संजीवसिंह परिहार पहंुचे व लोगों को पुलिया पार करने से रोकने की कहा। परिहार ने बताया दोपहर तीन बजे पुलिया पर पानी नही था, बाद में आवागमन शुरु किया।