कृषि मंडी में क्षेत्र के किसानों को पहले प्रवेश को लेकर हंगामा, पुलिस की समझाइश के बाद माने
Pipliya Mndi 29-08-2018 Regional
हंगामे के बाद जमा भीड़, किसानों को समझाईश देते चौकी प्रभारी व मंडी सचिव
रिपोर्ट-जेपी0तेलकार-
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। क्षेत्र के किसानों को कृषि उपज मंडी में पहले प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर कुछ किसानों ने हंगामा किया। हालांकि बाद में पुलिस ने मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में क्षेत्र के बजाए बहार के किसानों अधिक लहसुन लेकर आते है, ज्यादा आवक होने से गेट के बाहर वाहनों की कतार लगाई जाती है, इसमें क्षेत्र के किसानों को भी लाइन में लगकर ही प्रवेश दिया जाता है। एसे में बुधवार को क्षेत्र के कुछ किसान लाइन में न लगकर सीधे वाहनों को अंदर लाने लगे। इसका विरोध हुआ, हंगामा होने पर चौकी प्रभारी मोहन मालवीय पहंुचे, उन्होंने मंडी सचिव से भी चर्चा के बाद किसानों को आश्वस्त किया कि मंडी बोर्ड की बैठक में ही इस समस्या का निराकरण होगा, फिलहाल शांति से नियमानुसार उपज तुलवाए, हंगामा नही करे।