किसान भाई 11 सितम्बर से पूर्व पंजीयन करवाये
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क-
नीमच। नीमच जिले के समस्त पंजीकृत किसान भाईयों को अवगत कराया गया है, कि खरीफ उपार्जन वर्ष 2018-19 में ई-उपार्जन परियोजना अंतर्गत 10 अगस्त 2018 से पंजीयन प्रारम्भ होकर आगामी 11 सितम्बर 2018 तक किसानों का पंजीयन किया जावेगा। इस वर्ष सभी किसानों को नवीन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पूर्व में कराये गये किसान पंजीयन मान्य नहीं होगे। नवीन पंजीयन कराते समय कृषक निर्धारित आवेदन पत्र के साथ बैंक खाता, आधार नम्बर एवं ऋण पुस्तिका की छायाप्रति संलग्न करेगा। यदि कृषक द्वारा भूमि शिकमी पर ली गई है, तो शिकमी अनुबंध-पत्र की प्रति भी प्रस्तुत करना होगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी नीमच ने पंजीकृत किसान भाईयों से आग्रह किया है, कि खरीफ पंजीयन हेतु अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र पर 11 सितम्बर 2018 से पूर्व किसान पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।