तेन्दूपत्ता संग्राहकों को वितरित जूते-चप्पल मानव उपयोग हेतु पूर्णतः सुरक्षित है
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क-
नीमच। वनमण्डलाधिकारी नीमच आर.सी.विश्वकर्मा ने बताया कि, मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत प्रदेश एवं जिले के तेन्दूपत्ता संग्राहक के परिवारजनों को वितरित किये गये जूते-चप्पल मानव उपयोग के लिये पूर्णतः सुरक्षित है। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि यह अफवाह पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक है कि, चरण पादुका योजना के तहत वितरित जूते-चप्पल मानव स्वास्थ्य के लिये अनुकूल नही है। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि, मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत वितरित की गई चरण पादुकाओं (जूता-चप्पल) की गुणवत्ता एवं मानकों की जांच भारत सरकार की प्रतिष्ठित संस्थाओं से पूर्ण करवाई गई है एवं जांच में निर्धारित मानकों के अनुसार सही पाई गई चरण पादुकाये (जूता-चप्पल) ही तेन्दूपत्ता संग्राहकों को वितरित किये गये है। इस प्रकार उनके उपयोग करने से किसी भी प्रकार की बिमारियों की कोई संभावना नही है।
जिला वनमण्डलाधिकारी श्री विश्वकर्मा ने सभी तेन्दूपत्ता संग्राहकों से आग्रह किया है कि, वे पूर्णतः आश्वस्त होकर चरण पादुकाओं का उपयोग करें एवं शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांती एवं भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें।