मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने खडावदा में बच्चों को पढाया
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क-
नीमच। मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव नीमच जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खड़ावदा में छात्र छात्राओं को पढ़ाते हुए उन्होंने ग्रामीणों से भी चर्चा की और बच्चों को नियमित रुप से स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए इस मौके पर जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक श्री पी एस गोयल जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एस कुमार भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने मिल बांचे कार्यक्रम में रेडियों पर मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन के प्रसारण को छात्र छात्राओं के साथ बैठकर सुना। तदपश्चात विधार्थियों के साथ पंगत में बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को भी परखा।
नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने शुक्रवार को शा.कन्या उ.मा.विद्यालय नीमच एवं प्राथमिक विद्यालय ढोलपुरा में छात्र-छात्राओं को मिल बांचे कार्यक्रम के तहत पढाया और उन्हे रोचक कहानियां भी सुनाई। विधायक श्री परिहार ने मध्याहन भोजन की गुणवत्ता का जायजा भी लिया।