रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र के 68 नवारक्षियों की पासिंग आउट परेड सम्‍पन्‍न

Neemuch 31-08-2018 Regional

सीटीसी के प्राचार्य श्री बीएस चौहान ने नवरक्षियों को दिलाई शपथ......

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क-

नीमच। रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र, केरिपुबल, नीमच में बैच नम्‍बर 250 तथा 256 के कुल 68 नवरक्षियों द्वारा क्रमश: 44 सप्‍ताह एवं 8 सप्‍ताह के बुनियादी प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने पर शुक्रवार को आयोजित भव्‍य दीक्षांत समारोह., प्राचार्य, सी.टी.सी. केरिपुबल नीमच श्री बी.एस.चौहान, के मख्‍य आतिथ्‍य में सम्‍पन्‍न हुआ तथा नवारक्षियों को शपथ भी दिलवाई गई।

मुख्‍य अतिथि श्री चौहान के आगमन पर परेड द्वारा मुख्‍य अतिथि को सलामी देकर उनका अभिवादन किया एवं परेड कमांडर श्री बी एम राठौड, सहायक कमाण्‍डेंट द्वारा रिर्पोट दी गई। दीक्षांत समारोह में नवरक्षियो का जोश एंव वेश भूषा उच्‍च दर्जे का देखने को मिला। समारोह में बाहर से पधारे हुए अतिथियों, नवरक्षियों के परिवारजनों महिलाओं, बच्‍चों स्‍टाफ का उत्‍साह एंव तालियों की गडगडाहट से परेड कर रहे नवरक्षियों में और भी जोश एंव उत्‍साह देखने को मिला।

नवरक्षियों को उप कमाण्‍डेंट श्री हंसराज मीणा द्वारा शपथ दिलवाई गई। पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अशोक साम्‍याल,  प्राचार्य  आरटीसी केन्‍द्रीय रिर्जव पुलस बल नीमच द्वारा स्‍वागत भाषण दिया गया। मुख्‍य अतिथि श्री बी.एस. चौहान द्वारा प्रशक्षण के दौरान अपने बैच 250 में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले प्रशिक्षणार्थी सिपाही, जीडी रितेश कुमार को आलराउन्‍ड बैस्‍ट, सि,जीडी, थौयारी अभिलाष को वेस्‍ट आउट डोर, सिपाही, जीडी अनुराग अग्निहोत्री को बेस्‍ट इन्‍डोर , तथा सिपाही, जी डी एस मणिकणन को बेस्‍ट फायरर की ट्राफी एंव प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया । इस अवसर पर प्राचार्य सीटीसी श्री बी एस चौहान ने अपने सम्‍बोधन में सभी नवारक्षियों को पास आउट होकर सच्‍चे सिपाही बनने पर शुभकामनाएं दी और बताया कि आज का दिन बडे हर्ष का दिन है, कि आप केरिपु‍लिस बल की जन्‍मस्‍थली नीमच पर अपना प्रशिक्षण पूरा कर देश सेवा में समर्पित होने जा  रहे है। उन्‍होने नवारक्षियों को जीवन को जीने की कला संबंधी विषयों से अवगत कराया। उन्‍होने नवारक्षियोंको सम्‍बोधित  करते हुए बताया कि इस बल में सभी जाति धर्म के लोग है, जो आज शपथ्‍ा ग्रहण समारोह में एक परिवार का सदय बन गए है। जिन्‍हे भिन्‍न भिन्‍न राज्‍यों में अलग अलग डयूटी का निर्वहन करना है।