जन्मदिन 28 अप्रैल 2018-19 की वार्षिक भविष्यवाणी
Neemuch 28-04-2018 Horoscope
रिपोर्ट- ज्योतिष डेस्क
चन्द्रमा बुध शुक्र आपके वर्ष के प्रधान संचालक और अधिकारी ग्रह होंगे। दूसरे स्तर पर चन्द्रमा जहां इच्छा शक्ति का स्वामी है, वहीं बुध ग्रह वाणी, वाकपटुता एवं व्यापार कुशलता का ग्रह है। इनके प्रभाव से अप्रैल अंत तक अनेक लाभ होंगे। यदि आप किसी स्वतंत्र व्यावसायिक क्षेत्र में भाग्य आजमाना चाह रहे हैं तो मई जून आपको संतोषजनक परिणाम दिलाने वाले होंगे।
जो महानुभाव अपने बौद्धिक ज्ञान से धन अर्जित करना चाहते हैं, उनके लिए वर्ष का उत्तरार्ध यानी जुलाई अगस्त का समय वांछित सिद्धिदायक रहेगा। सितम्बर से लेकर अक्टूबर तक आपकी मानसिक और शारीरिक प्रक्रियाएं विशेष रूप से प्रभावित रहेगी।
नवम्बर और दिसम्बर में कुछ बदलाव आएगा तथा कई धारणाएं और योजनाएं बदल जाएगी। जनवरी 2019 से फरवरी तक का समय शुभ व्यय और विवाह आदि मंगल कार्यों में व्यतीत होगा। मार्च अन्त तक महिलाओं के दाम्पत्य जीवन में वांछित सिद्धि प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को परिश्रम का पूर्ण फल प्राप्त होगा।