सेवा का अनूठा प्रयास- भादवामाता में कमरा निर्माण के लिए दो लाख की सहायता राशि भेंट

Neemuch 31-08-2018 Regional

सुश्री शोभा हिंगड ने माता पिता की स्‍मृति में दी राशि.......

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क-

नीमच। नीमच मंदसौर निवासी स्‍व.श्री मिश्रीलाल जी एवं श्रीमती कंचनदेवी हिंगड की स्‍मृति में स्‍व. सुश्री शोभा हिंगड द्वारा भादवामाता संस्‍थान नीमच को 2 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग कमरा निर्माण के लिए किया गया है। स्‍व.सुश्री शोभा हिंगड के परिजनों डॉ. ललीत कावडिया एवं श्रीमती सुनिता कावडियां  निवासी इंदौर ने 2 लाख की सहायता राशि का चैक एसडीएम नीमच श्री शिक्षित शर्मा को सौंपा है। इस राशि से भादवामाता में नवनिर्मित धर्मशाला श्रृद्धाभवन में एक कक्ष पर स्‍व.श्री मिश्रीलाल हिंगड एवं श्रीमती कंचनदेवी हिंगड की स्‍मृति में नाम पट्टिका लगाई जावेगी। इस अवसर पर डॉ.रमेश दक एवं तहसीलदार श्री के.सी.तिवारी उपस्थित थे।