विनय डेविड ने दिया जनसम्पर्क विभाग को धोखा, फर्जी तरिके से स्वास्थ्य बीमें से कराया नाक कटवाने का इलाज
नीमच।जब किसी पत्रकार का स्वास्थ बीमा जनसम्पर्क विभाग द्वारा करा दिया जाता है,तो उसे उपचार हेतु सहायता राशि देने का प्रावधान नहीं है। किन्तु विनय डेविड ने दिसम्बर 2016 में स्वास्थ बीमें से 20 हजार का उपचार अपनी नाक कटवाने (चीर फाड़) करवाने का करवाया,किन्तु एम.पी.नगर स्थित सिटी हास्पीटल में सॉठ गॉठ कर बिल 60 हजार का बनवाया व प्रबन्धन से मिलकर आधा आधा पैसा बॉट लिया।यह धोखाधड़ी तो डेविड द्वारा की गई किन्तु एक कदम धोखाधड़ी की ओर बढाते हुये जनसम्पर्क विभाग की कल्याण शाखा में झूठा घोषणा पत्र देकर 20 हजार रुपयें इसी नाक कटवाने की बीमार का इलाज करवाने के बहाने ले लिया।
इनका कहना......
विनय डेविड़ द्वारा की गई ये हरकत धोखाधड़ी की शिकायत की जा रही है,यदि थाने से कार्यवाही नहीं की जाती तो न्यायालय में आइसना संगठन प्रायबेट मुकदमा लगायेगा।
- नरेन्द्र गहलोत, मीडिया प्रभारी आइसना म.प्र.