दावे एवं आपत्तियों को प्रस्‍तुत करने की तिथि 7 सितम्‍बर तक बढ़ी

Neemuch 31-08-2018 Regional

रिपोर्ट-जिला जनसम्पर्क डेस्क-

नीमच। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्‍यप्रदेश राज्‍य में दावे एवं आपत्तियों को प्रस्‍तुत करने की समयावधि को 7 सितम्‍बर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब दावे आपत्तियां 7 सितम्‍बर तक प्राप्‍त की जावेगी। पूर्व में यह आपत्तियां 31 अगस्‍त तक लेना नियत की गई थी। अब आयोग निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 12 के प्रावधानों के तहत एक जनवरी 2018 की अर्हक तिथि के संदर्भ में नामावलियों के चल रहे व्दितीय विशेष पुनरीक्षण के लिए मध्‍यप्रदेश राज्‍य में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दावों और आपत्तियों को प्रस्‍तुत करने के लिए अंतिम तारीख 7 सितम्‍बर तक बढ़ा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्‍तव ने सभी पात्र मतदाताओं से अपने मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ से सम्‍पर्क कर, मतदाता सूची में अपना नाम होने की पुष्‍टी करने तथा नाम नहीं होने पर नाम जुडवाने हेतु निर्धारित प्रारूप में बीएलओ को प्रस्‍तुत करने का आगृह किया है। यह जानकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनयकुमार धोका ने दी है।