जीतु पटवारी की आमसभा 5 को कुकडेश्वर में
Neemuch 31-08-2018 Regional
रिपोर्ट-केबीसी डेस्क
नीमच। म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक जीतु पटवारी 5 सितम्बर को मंदसौर नीमच जिले में जनजागरण यात्रा के दौरान विभिन्न आमसभा को सम्बोधित करेंगे। जिला कांग्रेस ई कमेटी के जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड ने बताया कि जीतू पटवारी के दौरे में म.प्र.युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चैधरी, पूर्व सांसद मिनाक्षी नटराजन भी प्रमुख रूप से साथ रहेंगे।
जीतु पटवारी 5 सितम्बर को दोप. 12 बजे पिपलियामण्डी में तथा दोप. 3 बजे मनासा क्षेत्र के ग्राम कुकडेश्वर में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में जिला, शहर, ब्लाॅक, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं समस्त कांग्रेसजन सक्रिय रूप से भाग लेंगे। आमसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसजन घर घर पहुंचकर आमसभा की जानकारी से अवगत कराने के लिए जनसम्पर्क कर रहे हैं।