रविवार को संकल्प कैरियर क्लास श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में
Ratlam 31-08-2018 Regional
रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा-
रतलाम। जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को पीएससी तथा यूपीएससी की परीक्षाओ में सफलता दिलाने के लिए संकल्प कैरियर क्लासेस आरम्भ की गई है। इसके तहत आगामी रविवार 2 सितम्बर को दोपहर 12.00 बजे सैलाना रोड स्थित श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में क्लास लगाई जाएगी। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी क्लास में आकर पीएससी, यूपीएससी के लिए विद्यार्थियों तथा युवाओं को मार्गदर्शन देंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रशासन द्वारा युवाओं हेतु की गई इस पहल के तहत युवा अपना पंजीयन मोबाईल नंबर 6266896036 पर करवा सकते है। इस नंबर से वे पीएससी, यूपीएससी कोचिंग के लिए पंजीकृत हो जाएंगे। आर्ट्स एवं साईंस कालेज रतलाम की कैरियर सैल का यह नंबर युवाओं को वाट्स एप ग्रुप में जोड़ लेगा।