कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति शिवपुर के संयुक्त तत्वाधान में संस्था प्रांगण में वृक्षारोपण एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन
Ratlam 31-08-2018 Regional
रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा-
रतलाम। कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति शिवपुर के संयुक्त तत्वाधान में संस्था प्रांगण में वृक्षारोपण एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन श्री शाखा प्रबंधक प्रहलाद जी पायल की अध्यक्षता में रखा गया इस अवसर पर आर एस राठौर प्रबंधक कृभको रतलाम ने किसानों को कृषि तकनीकी एवं रासायनिक खादों का संतुलित उपयोग के बारे में जानकारी दी गई तथा दर्शकों से अनुरोध किया गया कि वह भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए जैविक खादों का विशेष रूप से कृभको तरल जैव उर्वरक का उपयोग करें तथा संस्था प्रबंधकों एवं किसानों से अनुरोध किया गया कि रासायनिक खादों का क्रय विक्रय पीओएस मशीन के माध्यम से ही करें इस अवसर पर श्री कैलाश चंद जी जैन पर्यवेक्षक शाखा शिवपुर श्री शिव कुमार सोनी प्रबंधक समिति शिवपुर श्री सरोज कुमार जी चौधरी रामा फास्फेट बद्रीलाल जी पाटीदार कमेड तेजाराम जी राठौड़ शिवपुर मुकेश जी ताली सहित काफी संख्या में किसान बंधु मौजूद थे कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रांगण में नीम एवं शीशम के पौधे लगाए गए!