चोरी गई एलसीडी व दो बाइक जब्त, आरोपी एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर
Pipliya Mndi 31-08-2018 Regional
पुलिस गिरफ्त में चोरी का आरोपी
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार-
पिपलिया स्टेशन। गांधी चौराहा स्थित पुलिस चौकी के पास गत् दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया, इसके कब्जे से चोरी गई एलसीडी व सेटअप बॉक्स के साथ ही पिपलिया से चोरी गई दो बाइक भी बरामद की। आरोपी को न्यायालय ने पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। एसडीओपी दिलीप बिलवाल ने शुक्रवार को पुलिस थाने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में इसका खुलासा किया। जानकारी के अनुसार 27 अगस्त की रात्रि में पत्रकार मनोहर काबरा की दुकान से नकदी व डॉ. पीपी ओझा की दुकान से एलसीडी सेटअप बॉक्स चोरी हो गया था, पुलिस ने धारा 457, 380 में प्रकरण दर्ज किया। चौकी प्रभारी मोहनलाल मालवीय ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान फाटक मोहल्ला निवासी आसीफ (23) पिता आरिफ को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने गांधी चौराहे के पास दोनों दुकानों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई एलसीडी व सेटअप बॉक्स नप काम्पलेक्स के उपर कबाड़ के बीच में रखना बताया, जिसे जब्त कर लिया। अन्य अपराध को लेकर भी युवक से पूछताछ हुई, जिसमें कुकडेश्वर निवासी शुभम पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा की 28 अप्रेल 2018 को टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के पास से चोरी हुई बाइक (एमपी 44 एमक्यू 1365) तथा व 6 अगस्त 2018 को पिपलिया गांधी चौराहे से चोरी हुई सोनी निवासी अजयपालसिंह पिता भुवानीसिंह शक्तावत की बाइक (एमपी 09 एलएल 9102) भी जब्त की। पुलिस ने इस संबंध में धारा 379 में मामला दर्ज किया था। शुक्रवार को आरोपी को नारायणगढ़ न्यायालय में न्यायाधीश ललितकुमार मईड़ा के समक्ष पेश किया, जिसे एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा। चौकी प्रभारी मालवीय ने बताया आरोपी से अन्य चोरियों को लेकर भी पूछताछ जारी है।
एसपी ने की पुरस्कार की घोषणा:- चोरी की वारदात में तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी को मश्रुके के साथ गिरफ्तार करने पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोजकुमारंिसह ने पिपलिया थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी मोहन मालवीय, सउनि एमएल वर्मा, आरक्षक मनीष, मुकेश, वाजिद को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।